दिलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) का आगाज़ 5 सितंबर से होने वाला है. बीसीसीआई ने इस प्रतियोगिता के लिए कुल 4 टीमों का ऐलान कर दिया है, जिसमें कई भारतीय स्टार खिलाड़ियों के अलावा जूनियर खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. हालांकि दिलीप ट्रॉफी 2025 में विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे. लेकिन अब एक और स्टार खिलाड़ी ने दिलीप ट्रॉफी से अपना नाम वापिस ले लिया है.
रोहित-विराट के बाद एक और खिलाड़ी ने किया मना
- माना जा रहा था कि बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैच की टेस्ट सीरीज़ से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली दिलीप ट्रॉफी में भाग लेंगे.
- लेकिन ऐसा नहीं हुआ. दोनों खिलाड़ी ने टूर्नामेंट में भाग नहीं लिया.
- हालांकि अब रवींद्र जडेजा ने भी अपना नाम वापिस ले लिया है, जबकि उनका चयन किया गया था.
- उन्हें ग्रुप B टीम में रखा गया था, जिसकी अगुवाई अभिमन्यु ईश्वरन हैं. उनके अलावा 2 खिलाड़ी और दिलीप ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं.
- जडेजा ने हाल ही में टी-20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम का हिस्सा बने थे.
- लेकिन उनका प्रदर्शन खासा कमाल का नहीं रहा था. उनकी बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी इस बार कमज़ोर दिखी थी.
- हालांकि देखना दिलचस्प होगा कि वह आगामी बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ में भाग लेते हैं या नहीं. टेस्ट सीरीज़ का आगाज़ 19 सितंबर से होना है.
DULEEP TROPHY UPDATES:
- Saini replaces Siraj (Illness)
- Gaurav Yadav replaces Umran (Illness)
- Jadeja has been released from Team B. pic.twitter.com/qaK0249nlS— Johns. (@CricCrazyJohns) August 27, 2024
इन 2 खिलाड़ियों ने भी वापिस लिया नाम
- रवींद्र जडेजा के अलावा तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने भी अपना नाम वापिस ले लिया. उनकी जगह पर नवदीप सैनी को मौका दिया गया है. सिराज भी ग्रुप B का हिस्सा थे.
- वहीं उमरान मलिक ने भी अपना नाम वापिस ले लिया. उनकी जगह पर गौरव यादव को मौका दिया गया है.
Duleep Trophy 2024 के लिए ग्रुप B का दल
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, सरफराज खान, ऋषभ पंत, मुशीर खान, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, यश दयाल, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर साई किशोर, मोहित अवस्थी, एन जगदीसन.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को क्या हो गया? बांग्लादेश से मिली हार के बाद केविन पीटसन का फूटा गुस्सा, लगाई जमकर लताड़