New Update
रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) टीम इंडिया के स्टार ऑल राउंडर्स में एक हैं. लेकिन, जडेजा ने टी20 विश्व कप 2024 के बाद टी20 प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर दिया. इन दिनों वह खराब प्रदर्शन की वजह से चयनकर्ताओं के निशाने पर बने हुए हैं. उनका अब टीम बने रहना मुश्किल दिख रहा है. क्योंकि, उन्होंने इस टूर्नामेंट में नहीं खेलकर बीसीसीआई से पंगा ले लिया है जिसका खामियाजा उन्हें सेंट्रल कॉंट्रैक्ट से बाहर ने के रूप में भुगतना पड़ सकता है.
Ravindra Jadeja ने इस टूर्नामेंट में नहीं लेंगे हिस्सा
- भारत और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले 5 सितंबर से दिलीप ट्रॉफी की शुरूआत होने जा रही है.
- जिसके लिए BCCI टीम का ऐलान कर दिया है. दिलीप ट्रॉफी में भारतीय खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को इंडिया में चुना गया था.
- BCCI चाहता है कि खराब फॉर्म से जूझ रहे खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में हिस्सा ले. ताकि चयनकर्ताओं को उन्हें सिलेक्ट करने में मुश्किल ना हो.
- लेकिन, ताजा खबर सामने आ रही है कि रविंद्र जडेजा दिलीप ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. उन्हें इस टूर्नामेंट से रिलीज कर दिया है.
DULEEP TROPHY UPDATES:
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 27, 2024
- Saini replaces Siraj (Illness)
- Gaurav Yadav replaces Umran (Illness)
- Jadeja has been released from Team B. pic.twitter.com/qaK0249nlS
जय शाह सेंट्रल कॉंट्रैक्ट से कर सकते हैं बाहर
- रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के करियर पर अब खतरा मंडराने लगा है. क्योंकि, उन्होंने ईशान किशन की तरह घरेलू क्रिकेट में हिस्सा नहीं लेकर अपने पैरों पर खुद कुल्हाड़ी मार ली है.
- ऐसा ही कुछ ईशान ने किया था. जिसकी वजह से उन्हें टीम से ही नहीं बल्कि BCCI ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया था.
- अब जडेजा पर तलवार लटकती दिख रही है. क्योंकि, उनका सालाना अनुबंध से बाहर होना स्वाभाविक है. वह बिना खेले अधिकाश टीम से बाहर ही रहते हैं.
बिना खेले BCCI से सैलरी ले रहे हैं जडेजा
- टीम इंडिया में स्पिनर ऑल राउंडर के रूप में अक्षर पटेल अपने पैर पसार चुके हैं. रवींद्र जडेजा का पत्ता साफ होता दिख रहा है.
- श्रीलंका के खिलाफ पटेल को स्क्वाड में मौका मिला तो तो जडेजा को टीम से बाहर कर दिया.
- इसके पीछे उनका खराब प्रदर्शन है, बता दें कि जड्डू के प्रदर्शन में भारी गिरावट नजर आई.
- जडेजा ने इस साल केवल 7 टेस्ट खेले हैं. जिनकी 7 पारियों में 33 की औसत से 222 रन बनाए हैं.
- वहीं वनडे की बात करे तो साल 2-23-24 में अभी तक 14 मैच खेले. जबकि टी20 में 10 मैचों का भी आकंड़ा पार नहीं सके.
- टी20 में 8 मैचों में 11.66 की औसत से 33 रन बनाए और 1 विकेट ही चटका पाए.
- ऐसे में बिना खेले BCCI से 7 करोड़ वसूल रहे जडेगा को अगले साल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किया जा सकता है.
यह भी पढ़े: डेविड वॉर्नर ने IPL 2025 से पहले पोस्ट कर चौंकाया, DC छोड़ फिर पुरानी टीम में करेंगे वापसी!