भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) जल्द इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाले हैं। 9 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत हो जाएगी, जिसके लिए उन्हें पहले 2 मैचों के लिए दल में शामिल किया गया है। हालांकि उनका टीम में शामिल होना फिटनेस पर निर्भर करता है। वहीं इससे पहले जडेजा को घरेलू क्रिकेट में भी अपने आप को साबित कर दिखाना होगा। जिसके लिए वह कथित रूप से कल यानि 24 जनवरी को रणजी ट्रॉफी मैच खेलते हुए नजर आ सकता है।
Ravindra Jadeja रणजी ट्रॉफी से करेंगे वापसी
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) 24 जनवरी को सौराष्ट्र की ओर से रणजी ट्रॉफी में कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं। उनके अलावा जयदेव उनादकट और चेतेश्वर पुजारा को भी टीम में शामिल किया गया है, सौराष्ट्र की कोच नीरज ओडेरा ने भी इस बात की पुष्टि की है। बकौल नीरज उन्होंने खुद जडेजा से इसको लेकर बात की। कोच ने स्पोर्ट्सस्टार से बातचीत करते हुए कहा,
"उनकी ट्रेनिंग और कार्यभार प्रबंधन नैशनल क्रिकेट अकादमी के मुताबिक होगा। मैंने जड्डू को व्हाट्सऐप मैसेज भेजा था, जिसमें उन्हें बताया था कि युवा खिलाड़ी उनके टीम से जुड़ने का बेसब्री से इंतजार कर रहे। उन्होंने मुझे जवाब दिया कि मैं खुद भी लंबे वक्त तक टीम से जुड़ने को लेकर काफी उत्साहित हूं। जडेजा को सौराष्ट्र की तरफ से रणजी ट्रॉफी मैच खेले हुए काफी वक्त हो चुका है। कोच ने कहा कि जडेजा की क्षमता वाले खिलाड़ी के टीम से जोड़ने से युवा खिलाड़ियों का मनोबल ऊंचा होगा।"
5 महीने बाद क्रिकेट के मैदान में लौटेंगे Ravindra Jadeja
गौरतलब है कि रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) लगभग 5 महीनों के बाद क्रिकेट के मैदान में वापसी करने वाले हैं। 34 साल के खिलाड़ी को एशिया कप 2022 के दौरान घुटने में चोट लगी थी। जडेजा का चोटिल होना भी सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया गया था। क्योंकि वह मैच या ट्रेनिंग के दौरान नहीं बल्कि टीम की एक मनोरंजन गतिविधि के दौरान चोटिल हुए थे। जिसके बाद उन्हें हांग-कांग के खिलाफ मैच के बाद एशिया कप से बाहर होना पड़ा था। वहीं वर्ल्ड कप 2022 में भी वह चयन के लिए उपलब्ध नहीं हो पाए थे।
टेस्ट टीम की अहम कड़ी है Ravindra Jadeja
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सितंबर के महीने में उनकी सर्जरी सफल हुई थी। देखना दिलचस्प होगा कि अब जडेजा अपनी वापसी पर किस प्रकार का प्रदर्शन करते हैं। बात की जाए उनके टेस्ट आंकड़ों की तो 60 मैचों में जडेजा ने 2523 रन और 242 विकेट हासिल किए हैं। रवींद्र (Ravindra Jadeja) ने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला जून 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुश्किल परिस्थिति में सैंकड़ा जड़ा था। लिहाजा वह जाहिर तौर पर लाल गेंद के खेल में भारत के अहम खिलाड़ी है और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन निर्णायक भी साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें - रोहित शर्मा बने पाक क्रिकेटर जावेद मियांदाद, टॉस के दौरान दोहराया वही कारनामा, वायरल हुआ VIDEO