मंगलवार को अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला गया. मुंबई ने आख़िरी गेंद पर मुकाबले को अपने नाम किया. दिल्ली की ओर से अक्षर पटेल ने शानदार प्रदर्शन किया और टीम के लिए अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 25 गेंद में शानदार 54 रन की पारी खेली . इस पारी में 5 छक्के और 4 चौके शामिल हैं. अक्षर लगातार तीनों फॉर्मेट में धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं और इस बात को आईसीसी ने भी माना है. अक्षर का लगातार अच्छा प्रदर्शन रहा तो वह रविंद्र जडेजा को इस मामले में पीछे छोड़ सकते हैं और दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर बन सकते हैं.
आईसीसी ने पढ़े रविंद्र जडेजा की तारीफ में कसीदे
मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेली गई धमाकेदार पारी की वजह से अक्षर आईसीसी की नज़रों में आ गए हैं. इस वजह से आईसीसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से अक्षर की तारीफ करते हुए लिखा कि,
"अगर अक्षर का दमदार प्रदर्शन जारी रहा तो वह भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर बन सकते हैं.
बताते चलें कि अक्षर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी टीम इंडिया के लिए बेहतर योगदान दिया था.
Now a regular face in all three formats for India, Axar Patel believes his experience in the national team has led to a surge in form at the IPL 👇https://t.co/UtYm3fzlBm
— ICC (@ICC) April 12, 2023
अर्धशतक के बाद अक्षर ने दिया बयान
रविंद्र जडेजा के अलावा बात करें मुंबई के खिलाफ खेली गई शानदार पारी के बाद अक्षर ने कहा कि,
"मैं मैदान पर आक्रमक मानसिकता के साथ गया था. मैं यह पहले से सोच कर गया था कि अगर बॉल मेरे पाले में होगी तो मैं हिट करूंगा. हालांकि गेंद थोड़ी रुक के आ रही थी इस वजह से मैं बड़े शॉट के लिए शेप बनाए रखना चाहता था".
ऐसा रहा है अक्षर पटेल का करियर
29 साल के अक्षर पटेल ने भारत के लिए 12 टेस्ट मैच मे 513 रन के साथ 50 विकेट अपने नाम किया है. 51 वनडे खलेते हुए अक्षर ने 19 की औसत से 412 रन बनाया है और 58 विकेट झटके हैं. 40 टी-20 खेलते हुए उन्होंने 288 रन के साथ 37 विकेट को अपने नाम किया है. अक्षर के आंकड़े काफी शानदार है उनका प्रदर्शन ऐसे ही जारी रहा तो वह भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर में शुमार हो सकते हैं. आने वाले WTC फाइनल के लिए अक्षर टीम के लिए अहम भूमिका में होंगे.
यह भी पढ़ें: WTC फ़ाइनल के लिए टीम इंडिया को मिला श्रेयस अय्यर का रिप्लेसमेंट, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बना चुका है 1090 रन