VIDEO: रवींद्र जडेजा के पिता के आरोपों पर फूटा बहू रिबावा का गुस्सा, ससुर के खिलाफ दे डाला ऐसा बयान

Published - 12 Feb 2024, 07:09 AM

Ravindra Jadeja , Rivaba Jadeja , team india

Ravindra Jadeja: भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जड़ेजा पिछले कुछ दिनों से कई कारणों से सुर्खियों में हैं. इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए अपनी उपलब्धता के अलावा वह अपनी पत्नी रिवाबा और पिता अनिरुद्ध सिंह के कारण भी चर्चा में हैं. खिलाड़ी के पिता ने अपनी बहू यानी जडेजा की पत्नी रिवाबा पर कुछ गंभीर आरोप लगाए हैं.

उन्होंने कहा था कि उन्होंने उनकी संपत्ति पर कब्जा कर लिया है. साथ ही 35 वर्षीय खिलाड़ी के पिता ने रिवाबा पर उनके और उनके बेटे के बीच दरार पैदा करने के भी तमाम आरोप लगाया. अब हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ी की पत्नी से इस बारे में सवाल किया गया, जिस पर वह काफी नाराज नजर आईं और उन्होंने गुस्से में बड़ा बयान दे दिया.

Ravindra Jadeja की पत्नी रिवाबा गुस्से में दिखी लाल

Ravindra Jadeja father Anirudhsinh Jadeja
Ravindra Jadeja father Anirudhsinh Jadeja

हाल ही में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की पत्नी रिवाबा एक पत्रकार पर गुस्सा हो गईं, जिसने उनसे उनके ससुर अनिरुद्ध सिंह द्वारा लगाए गए आरोपों के बारे में पूछा था. रिपोर्टर ने इस मामले पर रिवाबा से प्रतिक्रिया मांगी तो वह नाराज हो गईं और उन्होंने कहा कि वह सार्वजनिक रूप से ऐसे सवाल पूछने के बजाय सीधे उनसे संपर्क कर सकते थे. पूरी घटना को नीचे दिए गए वीडियो में देखा जा सकता है.

यहां वीडियो देखें

View this post on Instagram

A post shared by Zee 24 Kalak (@zee24kalak)

रिवाबा ने गुजराती में जवाब दिया

 Rivaba

कार्यक्रम के दौरान रिवाबा ने गुजराती में कहा, ''आज हम यहां क्यों हैं? यदि आप इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आप सीधे मुझसे संपर्क कर सकते हैं". जडेजा की पत्नी के गुस्से भरे जवाब का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मालूम हो कि रिवाबा जामनगर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक हैं और उन्होंने कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ चुकीं रवींद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) की बहन नयनाबा जाडेजा को हराया था.

Ravindra Jadeja ने पिता के आरोपों बताया था गलत

गौरतलब है कि रवींद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja)ने अपने पिता द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को झूठा बताया है और साथ ही उनसे उनकी पत्नी की छवि खराब करने से रोकने का अनुरोध भी किया है. जडेजा पिछले कुछ सालों में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक अहम ऑलराउंडर रहे हैं. रिवाबा जडेजा भी हर क्रिकेट मैच के दौरान स्टेडियम के स्टैंड्स में उनका सपोर्ट करती नजर आती हैं.

ये भी पढ़ें: ईशान बने कप्तान, चहल उपकप्तान, जिम्बाब्वे के लिए टीम इंडिया का ऐलान! इन 15 युवाओं को मिला मौका

Tagged:

team india ravindra jadeja Rivaba Jadeja Anirudhsinh Jadeja
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर