Ravindra Jadeja Wife: रवींद्र जडेजा की पत्नी

Published - 24 Jun 2024, 10:52 AM

Ravindra Jadeja's Wife Rivaba Jadeja

भारत के दिग्गज क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी का नाम रिवाबा जडेजा है. 17 अप्रैल 2016 को, जडेजा ने रिवाबा के साथ सात फेरे लिए थे. जडेजा और रिवाबा की शादी लव कम अरेंज मैरिज थी. दरअसल, जडेजा की बहन नैना, रिवाबा की अच्छी दोस्त थी. उन्होंने ही रिवाबा को जड्डू से मिलवाया था. दोनों पहली बार एक पार्टी में मिले और जडेजा पहली नजर में ही रिवाबा को दिल दे बैठे थे. बाद में, दोनों ने फोन नंबर एक्सचेंज किया और यहीं से ही दोनों के बीच प्यार शुरू हुआ और बात शादी तक पहुंच गई. रिवाबा और जडेजा ने पहली बार मिलने के तीन महीने के भीतर सगाई कर ली. इसके तुरंत बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए.

रवींद्र जडेजा की पत्नी कौन हैं?

Ravindra Jadeja and Rivaba Jadeja With PM Modi
Ravindra Jadeja and Rivaba Jadeja With PM Modi

रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा एक सक्रिय राजनीतिज्ञ हैं और गुजरात के जामनगर उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विधायक हैं. रिवाबा जडेजा का जन्म 5 सितंबर 1990 को राजकोट, गुजरात में हुआ था. उनके पिता हरदेव सिंह सोलंकी, एक बिजनेसमैन हैं और उनकी मां प्रफुल्लबा सोलंकी, भारतीय रेलवे के कर्मचारी थीं. वह कांग्रेस के राजनेता हरि सिंह सोलंकी की भतीजी भी हैं. रीवाबा जडेजा, जिन्हें पहले रीवा सोलंकी के नाम से जाना जाता था, राजकोट के आत्मीय इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक किया है.

2019 में, गुजरात के कृषि मंत्री आरसी फालदू और जामनगर से सांसद पूनम मदाम की मौजूदगी में रिवाबा जडेजा औपचारिक रूप से भाजपा में शामिल हो गई. इससे पहले वह करणी सेना की महिला शाखा की प्रमुख थीं. रीवाबा को 2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से टिकट मिला. राज्य में अपना पहला चुनाव लड़ते हुए, रीवाबा ने 88,835 वोट हासिल किए और आम आदमी पार्टी (आप) के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी करशनभाई करमूर से 53,570 वोटों से जीत हासिल की.

Ravindra Jadeja's Wife Rivaba Jadeja
Ravindra Jadeja's Wife Rivaba Jadeja

2024 तक, 33 वर्षिय रिवाबा जडेजा की कुल संपत्ति 57.60 करोड़ रुपये आंकी गई है. रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा का इंस्टाग्राम अकाउंट रीवाबा रवींद्रसिंह जडेजा के नाम से है, जिसका यूजरनेम @rivabajadeja_official है. रिवाबा के इंस्टाग्राम पर 2 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स है और वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.

Tagged:

Rivaba Jadeja ravindra jadeja
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.