''अपनी औकात में रह नहीं तो...'', रवींद्र जडेजा की पत्नी ने सरेआम दादागिरी, महिला को दे डाली ऐसी धमकी, VIDEO वायरल
Published - 17 Aug 2023, 12:15 PM

Table of Contents
Ravindra Jadeja: टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की पत्नी रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) ने साल 2022 में बीजेपी के टिकट पर गुजरात के जामनगर से चुनाव लगा. इस चुनाव में जडेजा ने अपनी पत्नी के लिए चुनाव में जमकर प्रचार किया. जिसका फल उन्हें जीत के रूप में मिला. रिवाबा जडेजा मे MLA बनने के बाद अपनी जीत का श्रेय अपने पति जडेजा को ही दिया था. वहीं गुरुवार यानी 17 अगस्त को रिवाबा जडेजा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वह मेयर और सांसद इस बात पर भिड़ती हुई नजर आ रही है.
Ravindra Jadeja की पत्नी मेयर और सांसद से भिड़ी
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की पत्नी रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) चौका देने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में पहली बार उनका आक्रमक रूप कैमरे पर देखने को मिला है. बताया जा रहा हैं कि रिवाबा जडेजा की जामनगर की मेयर बीना कोठरी से किसी बात को लेकर तीखी बहस हो गई.
जिसके बाद माहौल काफी गरम हो गया, दोनों बीजेपी महिलाओं ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप थोपने शुरु कर दिए. इस दौरान रिवाबा ने गुस्से में मेयर को धमकाते हुए कहा कि अपनी औकात में रहना, ज्यादा स्मार्ट न बने. इस दौरान बीच बचाव कराने के लिए सासंद पूनम माडम को भी देखा गया.
साल 2016 में हुई थी शादी
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/08/Rivaba-Jadeja-and-Ravindra-Jadeja-1024x577.jpg)
2016 में रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) के प्यार में टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) क्लीन बोल्ड हो गए. दोनों ने अपनी पसंद से शादी थी रवींद्र जडेजा और रिवाबा ने 17 अप्रैल 2016 में शादी रचाई थी. इन दोनों की शादी आईपीएल के दौरान ही हुई थी. उस समय रवींद्र जडेजा गुजरात लायंस की टीम का हिस्सा थे. बता दें रिवाबा पेशे से इंजिनियर है. दोनों की एक एक बच्ची भी है.
यहां पूरा वीडियो..
View this post on Instagram
Tagged:
Rivaba Jadeja ravindra jadeja