BJP का दामन थामते ही Ravindra Jadeja की पत्नी की खुली किस्मत, Rivaba को इस शहर से मिला विधानसभा का टिकट

author-image
Lokesh Sharma
New Update
BJP का दामन थामते ही Ravindra Jadeja की पत्नी की खुली किस्मत, Rivaba को इस शहर से मिला विधानसभा का टिकट

टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) चोट के चलते पिछले कुछ समय से टीम से बाहर हैं। कप्तान रोहित शर्मा के साथ-साथ सभी खेल प्रमियों को उनकी कमी टी20 विश्व कप में खूब खली। वहीं जडेजा एक बार फिर से अपनी पत्नी रिवाबा जडेजा के चलते अचानक से सुर्खियो में आ गए हैं। क्या है इससे जुड़ा पूरा मामला आइये जानते हैं।

Ravindra Jadeja की पत्नी को मिला टिकट

Ravindra Jadeja wife rivaba will fight assembly elections 2022 from jamnagar north on BJP ticket confirmed | रवींद्र जडेजा की पत्नी लड़ेंगी चुनाव, BJP ने मौजूदा MLA का टिकट काटकर जताया भरोसा |

दरअसल, इस साल गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। वहीं चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने निर्वाचित उम्मीदवार की कल यानि गुरूवार को पहली लिस्ट जारी की है। जिसमे टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की पत्नी रिवाबा जडेजा को जमानगर से टिकट मिली है। बता दें कि उनकी पत्नी साल 2019 में लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी में शामिल हुई थी। जिसके बाद उनपर पर इस बार पार्टी ने विश्वास जताते हुए जामनगर से उन्हें टिकट दिया है।

गुजरात विधानसभा चुनाव होने में अब महीने भर से भी कम का समय रह गया है। गुजरात के पहले चरण का चुनाव 1 दिसंबर को होना है। अपने पहले चरण के लिए बीजेपी ने कल (10नवंबर) 84 उम्मीदवार के नाम की सूची घोषित की है। पार्टी ने इस साल स्टार क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को भी जामनगर नॉर्थ से अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

इस सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला। क्योंकि बीजेपी की तरफ से जहां रिवाबा चुनाव लड़ रही हैं तो वहीं कांग्रेस की तरफ से जडेजा की बहन नैना जडेजा (Ravindra Jadeja) उनके खिलाफ उतरी हैं। बता दें कि उनकी बहन गुजरात के महिला कांग्रेस की अध्यक्ष हैं जिसके चलते जामनगर में उनका दबदवा भी काफी माना जाता है। खबरे आई थीं कि उन्होंने खुद इस सीट के लिए अपनी इच्छा जाहिर की थी।

कौन हैं Rivaba Jadeja?

Gujarat Elections Ravindra Jadeja wife will contest from Jamnagar North BJP releases first list htzs | गुजरात चुनावः रवींद्र जडेजा की पत्नी जामनगर नॉर्थ से लड़ेंगी चुनाव; BJP ने 160 ...

टीम इंडिया के अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की शादी साल 2016 में रिवाबा जडेजा से हुई थी। Rivaba Jadeja ने राजकोट के आत्मिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस से मैकेनिकल इंजीनिरिंग में ग्रेजुएशन की थी। इससे पहले वो महिला कर्णी सेना की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं।

उन्हें जामनगर में वहां की जनता द्वारा काफी प्यार और समर्थन मिला। जिसकी वजह से बीजेपी ने उन्हें वहां से टिकट दिया। रिवाबा जडेजा मूल रूप से राजकोट की रहने वाली हैं। इनके पिता शहर के जाने माने बिजनेसमैन हैं। वह पढ़ने में बहुत ही ज्यादा तेज मानी जाती हैं। वह अपने ‘जड्डूस फूड फील्ड’ नाम से रेस्टोरेंट को भी चला रही हैं।

team india ravindra jadeja BJP Rivaba Jadeja gujrat election