रविन्द्र जडेजा की वाइफ के साथ पुलिस ने की बदसलूकी, मामले की तुरंत कार्यवाई कर हुई गिरफ्तारी

Published - 23 May 2018, 03:06 AM

खिलाड़ी

भारतीय टीम के दिग्गज गेंदबाज रविन्द्र जडेजा की वाइफ से जुड़ा एक मामला सामने आया है जिसमे बताया गया की उनकी वाइफ के साथ सड़क पर एक पुलिस कांस्टेबल ने बदसलूकी की. हालांकि इस मामले में तुरंत कार्यवाई करते हुए उसको गिरफ्तार कर लिया गया है. दरअसल यह मामला उस वक्त का है जब जडेजा की वाइफ रीना सोलंकी सड़क पर अपनी कार से कहीं जा रही थीं तभी उनकी कार से एक साइकल में टक्कर लग जाती है और हंगामा खड़ा हो जाता है.

इसके बाद एक कांस्टेबल वहां पहुंचता है और वह उनके साथ बदसलूकी के साथ मारपीट करता है. साथ ही गलत तरीके से बात करने लगता है. इसके बाद पुलिस ने यह मामला संज्ञान में लेते हुए उस कांस्टेबल के खिलाफ कार्यवाई की और गिरफ्तार किया.

ravindra-jadeja-wife-riva-solanki-attacked-by-policeman-in-jamnagar
Credit: jansatta

दरअसल मामला है जामनगर का जहां पर रविन्द्र जडेजा की वाइफ सड़क पर अपनी कार से कहीं जा रही थीं, अचानक उनक कार से एक साइकल में टक्कर लग जाती है और वो गिर पड़ता है. इसके बाद सड़क पर भीड़ जुट जाती है और साइकल वाला काफी हंगामा करता नजर आता है. तभी एक पुलिस कांस्टेबल वहां पहुंचता है और उनके साथ बदसलूकी और मारपीट करने लगता है. इसके बाद रीवा तुरंत जामनगर पुलिस अधिक्षक के पास जाती हैं और पूरी घटना को तफतीस में बयान करती हैं. जनसत्ता की खबर के मुताबिक़, इस मामले को बढ़ता देख पुलिस तुरंत कार्यवाई की है और आरोपी पुलिस कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया जाता है.

जामनगर के एरिया इंचार्ज और अधिकारी ने इस मामले पर कार्यवाई की और बताया की, उन्हें खबर मिली की पुलिस कांस्टेबल ने रविन्द्र जडेजा की वाइफ रीवा जडेजा के साथ हाथापाई की थी. जब उनकी कार से एक साइकल सवार को मामूली चोट पहुंची तो इसके बाद वह उनपर टूटू पड़ा. साथ ही न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक भी यह बात सामने आई है कि, उस कांस्टेबल ने रविन्द्र जडेजा की वाइफ के साथ काफी ज्यादा मारपीट की थी.

ravindra-jadeja-wife-riva-solanki-attacked-by-policeman-in-jamnagar
Credits: Indian Express

रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना के वक्त कार में रवीन्द्र जडेजा की वाइफ के साथ उनकी माँ और बच्चे भी थे. गौरतलब है कि, जडेजा इन दिनों आईपीएल में व्यस्त हैं और चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल का खिताब दिलाने में कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

Tagged:

क्रिकेट