6,6,6,6,4,4,4,4..... रणजी खेलने पहुंचे रविद्र जडेजा ने किया कमाल, ठोक डाला 303 रन का तिहरा शतक, फिर भी नहीं हुए OUT

Published - 03 Sep 2025, 05:38 PM | Updated - 03 Sep 2025, 05:43 PM

Ravindra Jadeja

Ravindra Jadeja: रणजी ट्रॉफी में भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपने बल्ले से कहर बरपाते हुए सभी को हैरान कर दिया। गुजरात के खिलाफ मैदान पर उतरे जडेजा ने शुरुआत में संभलकर खेला, लेकिन एक बार सेट होने के बाद उन्होंने चौकों-छक्कों की बारिश कर दी। मैदान पर जडेजा का दबदबा इतना रहा कि गुजरात के गेंदबाज लगातार रणनीति बदलते रहे, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी.

जडेजा ने सिर्फ 375 गेंदों पर नाबाद 303 रन बनाए। इस पारी में उनके बल्ले से 46 चौके और 2 छक्के निकले। यह न सिर्फ उनके करियर की यादगार पारी रही, बल्कि रणजी इतिहास की भी सबसे शानदार पारियों में से एक बन गई।

गुजरात की पहली पारी: भट्ट और जुनेजा का जलवा

रणजी ट्रॉफी 2012-13 में खेले गए सौराष्ट्र और गुजरात के इस मुकाबले में टॉस गुजरात ने जीता और पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। शुरुआत भले ही साधारण रही, लेकिन तीसरे नंबर पर आए रुजुल भट्ट ने पारी को संभाल लिया।

उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की और नाबाद 160 रनों की पारी खेली। उनके साथ युवा बल्लेबाज़ मनप्रीत जुनेजा ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 159 रन जोड़े।

कप्तान पार्थिव पटेल ने भी आक्रामक अंदाज़ में 65 रन बनाए और टीम के स्कोर को तेज़ी से आगे बढ़ाया। निचले क्रम ने भी अहम योगदान दिया और अंततः गुजरात ने 600/9 पर अपनी पहली पारी घोषित की।

सौराष्ट्र के गेंदबाजों के लिए यह बेहद कठिन दिन रहा। लगभग हर ओवर में रन बने, लेकिन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने गेंद से संघर्ष जारी रखा और 4 विकेट चटकाए।

जडेजा और जोगियानी का रिकॉर्ड शो

गुजरात के विशाल स्कोर के सामने सौराष्ट्र को भी बड़ा स्कोर बनाना ही था। सलामी बल्लेबाज़ सागर जोगियानी ने अपनी ज़िम्मेदारी को बखूबी निभाया और लंबे समय तक क्रीज़ पर डटे रहे। उन्होंने 651 गेंदों का सामना किया और शानदार 282 रन ठोके। इस मैराथन पारी में 35 चौके और 2 छक्के शामिल थे। जोगियानी की यह पारी धैर्य और तकनीक की मिसाल रही।

लेकिन इस मैच की सबसे बड़ी पारी आई भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के बल्ले से। चौथे नंबर पर उतरे जडेजा ने पहले संयम से खेला और जैसे-जैसे पारी आगे बढ़ी, उन्होंने गेंदबाजों पर धावा बोल दिया। उन्होंने हर दिशा में शॉट्स लगाए और आखिरकार नाबाद 303 रन बना डाले। जडेजा की इस पारी में 46 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। दोनों बल्लेबाजों की पारियों की बदौलत सौराष्ट्र ने भी 581/5 पर अपनी पहली पारी घोषित कर दी।

ये भी पढ़े : 6,6,6,6,6,6.... 21 चौके 14 छक्के, रणजी में ईशान किशन का कोहराम, खेल डाली 273 रन की ऐतिहासिक पारी

जडेजा और जोगियानी की जबरदस्त साझेदारी से गुजरात के गेंदबाज़ दिखे बेबस

जडेजा (Ravindra Jadeja) और जोगियानी के बीच हुई साझेदारी ने गुजरात के गेंदबाजों को पूरी तरह थका दिया। जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट जरूर चटकाए, लेकिन इतने बड़े स्कोर को रोक पाना किसी के बस की बात नहीं थी। दोनों बल्लेबाजों ने मैदान पर ऐसा दबदबा बनाया कि गुजरात की पूरी गेंदबाजी इकाई बेबस नजर आई।

तिहरे शतक से Ravindra Jadeja ने रचा इतिहास

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का नाबाद 303 रन न सिर्फ उनकी बल्लेबाजी क्षमता का सबूत था बल्कि यह रणजी इतिहास की सबसे यादगार पारियों में से एक भी बन गया। घरेलू क्रिकेट में यह तिहरा शतक उनकी बढ़ती परिपक्वता और फिटनेस का परिचायक रहा। दूसरी ओर, सागर जोगियानी की 282 रन की पारी भले ही तिहरे शतक से चूक गई हो, लेकिन वह किसी भी लिहाज़ से कम ऐतिहासिक नहीं थी।

मैच का परिणाम

गुजरात की पहली पारी: 600/9 घोषित (रुजुल भट्ट 160*, मनप्रीत जुनेजा 159, पार्थिव पटेल 65; रविंद्र जडेजा 4 विकेट)

सौराष्ट्र की पहली पारी: 581/5 घोषित (रविंद्र जडेजा 303*, सागर जोगियानी 282, चेतन भुखाड़ 76; जसप्रीत बुमराह 3 विकेट)

परिणाम: मैच ड्रॉ

प्लेयर ऑफ द मैच:
रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) (नाबाद 303 रन + 4 विकेट)

Tagged:

ravindra jadeja Ranji trophy Saurashtra Cricket Team Gujarat Cricket Team

रविंद्र जडेजा भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर हैं, जो अपनी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और बेहतरीन फील्डिंग के लिए मशहूर हैं।

रविंद्र जडेजा घरेलू क्रिकेट में सौराष्ट्र की ओर से खेलते हैं।