अश्विन के लिए ये बलिदान देने को तैयार हुए रवींद्र जडेजा, पहले टेस्ट के बीच दिया भावुक कर देने वाला बयान

Published - 26 Jan 2024, 05:46 AM

ravindra-jadeja-wants-ravichandran-ashwin-to-complete-500-wickets-against england in ind vs eng 1st...

इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैच की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपनी गेंदबाजी से बवाल काट दिया। दोनों गेंदबाज अंग्रेजी खिलाड़ियों पर काल बनकर टूटे और उनके 'बैजबॉल' क्रिकेट की धज्जियां उड़ा दी। वहीं, पहले मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद रवींद्र जड़ेजा ने ऐसा बयान दिया, जिसने फैन्स का दिल जीत लिया। उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) के लिए बड़ी कुर्बानी देने का फैसला किया है।

Ravindra Jadeja अश्विन के लिए हुए बड़े कुर्बानी देने के लिए तैयार

ravindra jadeja

इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैच की टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने कहा कि वह चाहते हैं कि रविचंद्रन अश्विन इंग्‍लैंड के खिलाफ पहले ही टेस्‍ट में 500 विकेट का आंकड़ा पार कर लें। साथ ही रवींद्र जडेजा ने कहा कि उनके पास 300 विकेट पूरे करने के लिए पूरी सीरीज पड़ी है। इसलिए उनकी ख्वाहिश है कि रविचंद्रन अश्विन पहले यह माइलस्टोन हासिल कर ले। रवींद्र जडेजा ने कहा,

"अगर रविचंद्रन अश्विन 500 विकेट पूरे कर लेते हैं तो बड़ी उपलब्धि होगी और मुझे उम्‍मीद है कि वो इसी मैच में यह कमाल करेंगे। मुझे 300 विकेट पूरे करने के लिए 25 विकेट की जरुरत है और हो सकता है कि मुझे इसे पूरा करने के लिए पूरी सीरीज लग जाए, लेकिन मेरी ख्‍वाहिश है कि अश्विन इस मैच में ही 500 विकेट पूरे कर लें।"

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

अश्विन के साथ गेंदबाजी करना पसंद करते हैं Ravindra Jadeja

रवींद्र जडेजा ने अपने बयान में रविचंद्रन अश्विन के साथ गेंदबाजी करने के अनुभव को लेकर भी बात की। जड्डू ने बताया कि उन्हें अश्विन के साथ गेंदबाजी करने में काफी आनंद आता है। उन्होंने कहा,

"मुझे अश्विन के साथ गेंदबाजी करने में आनंद आता है। दो स्पिनर्स के एकसाथ गेंदबाजी करने से काफी मदद मिलती है। हम फील्‍ड की सजावट को लेकर एक-दूसरे से काफी बातचीत करते हैं। हमें किस लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करनी है, इस पर बातचीत होती है। हम भारत को जीत दिलाकर खुशी महसूस करते हैं। हमें एक-दूसरे से प्रतिस्‍पर्धा करना बेहद पसंद है।"

गौरतलब है कि रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) की जोड़ी ने भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन दिखाया है। वह टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली जोड़ी बनी है। इसी के साथ उन्होंने अनिल कुंबले और हरभजन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा है। रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी ने 506 विकेट झटकाई है।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Tagged:

indian cricket team Ravichandran Ashwin ravindra jadeja Ind vs Eng r ashwin
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर