Ravindra Jadeja: आईपीएल 2022 के 15वें सीजन में सीएसके का प्रदर्शन उम्मीद से कहीं ज्यादा खराब रहा था. 4 बार इस खिताब को अपने कर चुकी चेन्नई में इस बार एक नहीं बल्कि कई बड़े बदलाव देखने को मिले थे. इनमें एक बदलाव कप्तान के तौर पर माही की जगह रवींद्र जडेजा को ये जिम्मेदारी सौंपना था. इसका फैसला खुद धोनी ने किया था. लेकिन, लगातार कई मैचों में मिली शिकस्त के बाद फ्रेंचाइजी ने धोनी को कप्तान घोषित करते हुए कहा जडेजा अपने गेम पर ध्यान देना चाहते हैं.
कप्तानी जाने के बाद जड्डू सिर्फ एक मैच में नजर आए और फिर इंजरी के बाद टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए हैं. इसके बाद खबरें आईं कि उनके और मैनेजमेंट के बीच चीजे ठीक नहीं है. अब जडेजा (Ravindra Jadeja) द्वारा सीएसके से जुड़े इंस्टाग्राम पोस्ट डिलीट करने के बाद दोनों के बीच फिर से अनबन की खबरों ने सुर्खियां पकड़ ली हैं. क्या है पूरा मामले आइये जानते हैं.
सीएके और Ravindra Jadeja के बीच कम नहीं हुई है तकरार
दरअसल सीएसके के पूर्व कप्तान रवींद्र जडेजा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से आईपीएल टीम चेन्नई के 2021 और 2022 से जुड़े सभी पोस्ट डिलीट कर दिए हैं. ऐसे में फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि जड्डू के इस पोस्ट के हटाने का मतलब है कि सीएसके मैनेजमेंट और जडेजा के बीच में तकरार कम नहीं हुई है. जडेजा (Ravindra Jadeja) की कप्तानी में सीएके को 8 मैचों में 6 में हार मिली थी. आईपीएल के बाद अब टीम इंडिया के लिए वो जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन, आईपीएल 2022 में उन्होंने 10 मैचों में सिर्फ 116 रन बनाए थे और 5 विकेट लिए थे.
Ravindra Jadeja छोड़ देंगे सीएसके टीम
हाल ही में एक फैन की माने तो जडेजा और धोनी के बीच भी किसी बात को लेकर मनमुटाव है. क्योंकि हर साल धोनी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने वाले जडेजा ने इस बार धोनी को बर्थडे तक की शुभकामनाएं नहीं दी. इस बात को लेकर फैन ने लिखा,
"जडेजा ने इस साल धोनी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं नहीं दीं. (वह हर साल ऐसा करते हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर सीएसके से जुड़े अपने सभी पोस्ट भी डिलीट कर दिए हैं. निश्चित रूप से कुछ सही नहीं है."
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के इस मामले पर एक और यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा,
"जड्डू शायद 2023 सीजन के लिए सीएसके छोड़ देंगे. सीएसके से संबंधित लगभग हर पोस्ट को हटा दिया. दीपक चाहर और अंबाती रायुडू के बारे में भी सुन रहे हैं, लेकिन इन दोनों के लिए पुष्टि नहीं की गई है."
आईपीएल में हुए मामले से बचते नजर आए थे जडेजा
हालांकि रवींद्र जडेजा चोट से उबरने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ रिशेड्यूल टेस्ट मैच में वापसी की है. इस टेस्ट में उन्होंने अपने बल्लेबाजी का शानदार मुजायरा पेश करते हुए शतक जड़ा था. वहीं आईपीएल में हुए विवाद को लेकर जडेजा से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा,
"जो हो गया, वो हो गया. आईपीएल मेरे दिमाग में नहीं था. जब भी आप भारत के लिए खेल रहे हों, तो आपका पूरा ध्यान भारतीय टीम पर होना चाहिए. मेरे लिए भी ऐसा ही था. भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करने से बेहतर कोई संतुष्टि नहीं है."
अपने इस बयान के दौरान जड्डू (Ravindra Jadeja) आईपीएल 2022 में हुए मामले से पूरी तरह बचते हुए नजर आए थे. ऐसे में वाकई क्या उनके और चेन्नई के बीच किसी तरह की तकरार चल रही है या नहीं हमारी वेबसाइट तरह के किसी भी खबर की पुष्टि नहीं करती है.