IPL 2023 के पहले क्वालिफायर मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने गुजरात टाइटंस को 15 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. ये चेन्नई सुपर किंग्स के लिए रिकॉर्ड 10 वां फाइनल मुकाबला होगा. चेन्नई की इस जीत में ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का बड़ा योगदान रहा. जडेजा ने मुश्किल समय ने न सिर्फ बेहतरीन बल्लेबाजी की बल्कि गेंदबाजी भी बेहतरीन की और गुजरात के दो अहम बल्लेबाजों को पेवेलियन भेजते हुए चेन्नई की जीत राह आसान की. इस प्रदर्शन की वजह से रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को 'मोस्ट वैल्युबल एसेट ऑफ द मैच' का अवार्ड मिला. इस अवार्ड के बाद जडेजा ने एक ट्वीट किया है जिसने सीएसके और उनके बीच विवाद की अटकलों को एक बार फिर से हवा दी है.
जडेजा की ट्वीट में ऐसा क्या है?
रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने मैच के बाद ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्होंने 'मोस्ट वैल्युबल एसेट ऑफ द मैच' का पुरस्कार लेते हुए अपनी तस्वीर लगाई है. साथ ही लिखा है. अपस्टोक्स नोज बट सम फैंस को नहीं पता. मतलब ये कि अपस्टोक्स को पता है कि जडेजा मैच के सबसे मूल्यवान खिलाड़ी हैं लेकिन फैंस को नहीं पता. इसके साथ ही जडेजा ने हंसने वाली इमोजी भी लगाई है. हालांकि जडेजा ने अपने ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिया लेकिन उनका इशारा सीएसके फैंस और कहीं न कहीं सीएसके मैनेजमेंट की तरफ था जो उनके साथ एक साधारण खिलाड़ी की तरह बर्ताव करता है. बता दें कि जडेजा चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए बड़े मैच विनर रहे हैं.
Upstox knows but..some fans don’t 🤣🤣 pic.twitter.com/6vKVBri8IH
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) May 23, 2023
सीएसके के साथ मनमुटाव की खबर
IPL 2022 में ही जडेजा (Ravindra Jadeja) लगभग चेन्नई छोड़ चुके थे लेकिन सीजन की शुरुआत के पहले सबकुछ अच्छा बताते हुए वे फिर से चेन्नई में लौट आए. लेकिन अब फिर से उनके और चेन्नई मैनेजमेंट और कप्तान धोनी के बीच विवाद की खबर है. रिपोर्टों के मुताबिक रविंद्र जडेजा को उनके कद के मुताबिक अहमियत नहीं मिल रही है. यही उनकी बड़ी समस्या है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आखिरी लीग मैच में धोनी के साथ उनकी बहस करते हुए तस्वीरें और वीडियोज भी वायरल हुए जिसके बाज उन्होंने कर्मा संबंधित ट्वीट कर तहलका मचा दिया था. इस ट्वीट के बाद ये भी अंदाजा लगाया गया कि इसबार धोनी ही नहीं जडेजा भी चेन्नई के लिए आखिरी IPL खेल रहे हैं.
IPL 2023 में शानदार प्रदर्शन रहा है
रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने इस सीजन में गेंद और बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया है और चेन्नई को फाइनल में पहुँचाने में बड़ी भूमिका निभाई है. गुजरात के खिलाफ क्वालिफायर में 22 रन बनाने के अलावा 2 विकेट लेने वाले जडेजा ने इस सीजन के 15 मैचों में 175 रन बनाने के साथ साथ 19 विकेट झटके हैं.