"भाई शराब पीकर ट्वीट करते हो क्या", अक्षर पटेल के शानदार प्रदर्शन को देख रवींद्र जडेजा की हुई जलन! तो फैंस ने लगा डाली क्लास

Published - 13 Jan 2023, 11:09 AM

"भाई शराब पीकर ट्वीट करते हो क्या", अक्षर पटेल के शानदार प्रदर्शन को देख रवींद्र जडेजा की हुई जलन! त...

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) चोटिल होने के कारण लंबे समय से टीम के साथ नहीं थे। ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी में अक्षर पटेल को टीम का हिस्सा बनाया गया और उन्होंने इस मौके का भरपूर फायदा उठाते हुए सबको प्रभावित किया। जिसके बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि पटेल अब टीम में अब जगह पक्की कर चुके हैं और जडेजा का टीम में वापसी करना मुश्किल है। इसी बीच अब जडेजा ने एक ऐसा ट्वीट कर दिया, जिसको पढ़कर कहा जा रहा है कि उन्हें अक्षर के प्रदर्शन से जलन हो रही है।

Ravindra Jadeja के इस ट्वीट पर कटा बवाल

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

दरअसल, 12 जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबला खेला गया, जिसमें अक्षर पटेल का प्रदर्शन कमाल का रहा। उन्होंने इस सीरीज में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी और कातिलाना गेंदबाजी से सबको काफी प्रभावित किया। इसी के साथ उन्होंने टी20 सीरीज के तीन मुकाबलों में 195 के गजब के स्ट्राइक रेट से 117 रन बनाए, जबकि 10 ओवर डालते हुए 3 विकेट लिए। जिसके बाद फैंस उन्हें रवींद्र जडेजा का बेस्ट रिप्लेसमेंट बताने लगे।

ऐसे में गुरुवार को दूसरे एकदिवसीय मैच के दौरान जडेजा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर लिखा कि, ‘कुछ मत कहो. सिर्फ मुस्कराते रहो.’ उनके इस पोस्ट के बाद से ही फैंस अब नया राग जपने लगे हैं। अब उनका मानना है कि जड्डु को अक्षर के शानदार प्रदर्शन से जलन हो रही है, जिसके चलते वह ऐसा बयान दे रहे हैं। वहीं, जडेजा को अपने इस पोस्ट की वजह से सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी होना पड़ रहा है।

ट्वीट कर बुरा फंसे Ravindra Jadeja

https://twitter.com/EntropyPositive/status/1613564207756378113

https://twitter.com/vikram18r/status/1613555763682869253

https://twitter.com/KM_Akif/status/1613556507689512962

Tagged:

indian cricket team team india ravindra jadeja axar patel
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर