ENG vs IND: रवींद्र जडेजा सोशल मीडिया पर कर रहे ट्रेंड, तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद फैंस कर रहे तारीफ

author-image
Shilpi Sharma
New Update
ravindra jadeja-trend

भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले जा रहे नॉटिंघम टेस्ट मैच का तीसरा दिन बेहद रोमांचक रहा. पहले सेशन में ही इंग्लैंड पर बढ़त हासिल करने के बाद रवींद्र जडेजा (ravindra jadeja) समेत पुछल्ले बल्लेबाजों ने दूसरे सेशन में खास योगदान दिया. जिनके दम पर भारतीय टीम 95 रनों की बढ़त हासिल करने में कामयाब रही. मुख्य बल्लेबाजों से जिस तरह की उम्मीद थी उस पर वो भले ही खरे नहीं उतर सके. लेकिन, केएल राहुल ने काफी हद तक टीम का साथ दिया और शतक लगाने से चूक गए. इसके बाद बाकी खिलाड़ियों ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और 278 रनों पर टीम इंडिया की पारी सिमट गई.

जड्डू ने फिर से खेली ताबड़तोड़ पारी, पुछल्ले बल्लेबाजों ने भी दिया साथ

ravindra jadeja

भारत की पारी को 278 रन पर समेटने में सबसे बड़ा योगदान 38 वर्षीय तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का रहा. उन्होंने पहले चेतेश्वर पुजारा को अपना शिकार बनाया फिर कप्तान विराट कोहली को इसके बाद केएल राहुल और शार्दुल ठाकुर का भी अहम विकेट लिया. खेल के तीसरे दिन भी उन्होंने शानदार वापसी की और महत्वपूर्ण विकेट चटकाए. लेकिन, लगातार विकेट गिरने के बाद भी भारतीय टीम के पुछल्ले बल्लेबाजों ने उम्दा प्रदर्शन किया.

publive-image

टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (ravindra jadeja) ने खुद को एक बार फिर से बल्लेबाजी के तौर पर साबित कर दिखाया है. पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर उन्होंने 56 रन की शानदार पारी खेली. तो वहीं जसप्रीत बुमराह ने भी बल्ले से कमाल करते हुए 28 रन बनाए. जबकि मोहम्मद शमी ने 13 रन बनाए. इन बल्लेबाजों के दम पर भारत 95 रन की लीड लेने में कामयाब रहा. खेल खत्म होने तक इंग्लिश टीम ने बिना किसी नुकसान के 11.1 ओवर में 25 रन बना लिए हैं. तो वहीं जड्डू अब सोशल मीडिया पर जमकर छाए हुए हैं और लगातार ट्रेंड कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर रवींद्र जडेजा (ravindra jadeja) रहे ट्रेंड, फैंस दे रहे ऐसी प्रतिक्रिया

https://twitter.com/thesloppypanda9/status/1423694188395175937?s=20

https://twitter.com/ArulrubanD/status/1423693531470655489?s=20

https://twitter.com/mohitmeghani84/status/1423693049234739213?s=20

https://twitter.com/SharadS54896867/status/1423691536349364230?s=20

जसप्रीत बुमराह मोहम्मद शमी रवींद्र जडेजा भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2021