IND vs ENG: रवींद्र जडेजा ने टेस्ट सीरीज में की जीत हासिल करने की भविष्यवाणी, बताई टीम इंडिया की ताकत

Published - 12 Aug 2021, 08:35 AM

Ravindra Jadeja-Team India

इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम टेस्ट में उतरी टीम इंडिया ने की ओर से प्लेइंग इलेवन में आर अश्विन (R Ashwin) की जगह रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को शामिल किया गया था. पहले टेस्ट में भारत की ओर से उतरे जड्डू भले ही विकेट नहीं ले सके थे. लेकिन, उन्होंने जिस तरह से इंग्लिश तेज गेंदबाजों की खबर ली थी, उनके उस अंदाज ने सभी का दिल खुश कर दिया था. उन्होंने 86 गेंद में 56 रन ठोक डाले थे.

लॉर्ड्स टेस्ट से पहले जड्डू ने दिया बड़ा बयान

Ravindra Jadeja

जड्डू की इस बेहतरीन पारी के दम पर भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 95 रन की बड़ी बढ़त हासिल की थी. अब दोनों टीमें गुरुवार से लॉर्ड्स में दूसरे टेस्ट मैच में एक-दूसरे के खिलाफ उतरेंगी. इससे पहले, उन्होंने सीरीज में टीम इंडिया की उम्मीदों और अपनी बल्लेबाजी को लेकर बड़ा बयान दिया है. हाल ही में न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने कहा कि, इस बार टीम इंडिया (Team India) टेस्ट सीरीज जीत सकती है.

क्योंकि मौजूदा टीम काफी संतुलित है और इसमें कई ऑलराउंडर्स हैं. जो वक्त पड़ने पर दोनों तरह से योगदान देने में सक्षम हैं. भारत के पास नॉर्टिंघम टेस्ट जीतने का भी मौका था. भारतीय टीम को अंतिम दिन 157 रन बनाने थे और 9 विकेट बाकी थे. लेकिन, बारिश की वजह से 5वें और अंतिम दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. जिसकी वजह से मैच ड्रॉ हो गया. लेकिन, मनोवैज्ञानिक तरीके से भारत की स्थिति ज्यादा मजबूत है. ऐसा ही जड्डू का भी मानना है.

मौजूदा समय में भारत के पास सबसे संतुलित टीम

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने इसी सिलसिले में अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि, हम दो महीने से इंग्लैंड में हैं. हमारे पास तैयारी के लिए काफी वक्त था. खासतौर पर इंग्लिश कंडीशंस में टीम को तैयार रहना पड़ता है और हमारे पास चुनौती से निपटने के लिए लंबा समय था. उन्होंने यह भी कहा कि, मुझे लगता है कि पिछली बार जब हम 2018 में यहां खेले थे, उस वक्त थोड़े बदकिस्मत रहे थे.

लेकिन, इस बार हमारे पास बहुत अच्छी और संतुलित टीम है. हमारे पास अच्छे तेज गेंदबाज, स्पिनर और अच्छे बल्लेबाज हैं. साथ ही टीम में कई युवा खिलाड़ियों की भी मौजूदगी है. इसलिए मुझे लगता है कि हमारे पास इस बार इंग्लैंड में यह सीरीज जीतने का अच्छा मौका है.

मैनें बल्लेबाज में नहीं किए कुछ खास बदलाव- जड्डू

इसके साथ ही अपनी बल्लेबाजी के बारे में बातचीत करते हुए उन्होंने रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने आगे कहा कि, मैंने अपने खेल में कुछ खास बदलाव नहीं किए हैं. आजकल जब मुझे बल्लेबाजी या गेंदबाजी करने का मौका मिलता है तो मेरे पास जो कुछ भी है मैं उसे देने का प्रयास करता हूं. अतीत और आज में यही सबसे बड़ा फर्क है.

Tagged:

भारतीय क्रिकेट टीम रवींद्र जडेजा आर अश्विन भारत बनाम इंग्लैंड लॉर्ड्स टेस्ट 2021