T20 वर्ल्डकप में रवींद्र जडेजा की कमी पूरी कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, एक तो 65 की औसत से बनाता है रन

Published - 13 Mar 2024, 06:50 AM

T20 वर्ल्डकप में रवींद्र जडेजा की कमी पूरी कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, एक तो 65 की औसत से बनाता है रन

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) शानदार गेंदबाजी और धमाकेदार बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं वहीं इसी साल टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की शुरुआत अक्टूबर में होने जा रही है, लेकिन इससे पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है कि जडडू अपनी इंजरी के चलते टी-20 वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएंगे. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हो पाई है. लेकिन हाल ही में उन्होंने अपनी सर्जरी सफल होने की सूचना दी थी। जिससे उभरने में उन्हें लगभग 2 से 3 महीने का समय लग सकता है. ऐसे में उनकी गैर मौजूगी में इन 3 खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जा सकता है. चलिए जानते हैं कौन वो 3 धुंरधर खिलाड़ी ?

अक्षर पटेल

Axar Patel
Axar Patel

टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इडिया रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के रिप्लेसमेंट के तौर पर अक्षर पटेल (Axar Patel) को चुना जा सकता है. क्योंकि अक्षर भी जड्डू की तरह बॉलिंग और बैटिंग में जलवा दिखाने की क्षमता रखते हैं. इस साल वो अपनी गेंदबाजी से ज्यादा बल्लेबाजी को लेकर चर्चा में रहे है. उन्होंने आईपीएल में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी दिल्ली की टीम कोई मैच जिताए थे.

हालांकि अक्षर पटेल बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेट टेकिंग गेंदबाज भी माना जाता है. वो अपनी फिरकी के जाल में बड़े से बड़े बल्लेबाज को फंसाने का माद्दा रखते है. जब-जब टीम को मुश्किल घड़ी में विकेट की जरूरत होती है. तब-तब उन्होंने कप्तान को विकेट चटका कर दिए है. इस लिए अक्षर रवींद्र जडेजा की गैर मौजूदगी में बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं.

वाशिंगटन सुंदर

Washington Sundar

भारतीय ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) आईपीएल में इंजर्ड होने के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने अपना आखिरी टी20 मैच पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, लेकिन इस खिलाड़ी इंजरी से उबरने के बाद इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट (County Championship) शानदार डेब्यू किया था.

जहां उन्होंने अपनी कातिलाना गेंदबाजी से वाशिंगटन सुंदर डेब्यू मैच में 5 विकेट लेने वाले लंकाशायर (Lancashire) के 7वें गेंदबाज बने. ऐसे में उन्हें भी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है, क्योंकि वाशिंगटन बल्लेबाजी और गेंदबाजी से विपक्षी टीम के होश उड़ा सकते हैं.

क्रुणाल पांड्या

Krunal Pandya
Krunal Pandya

क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) भी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकते हैं. हालांकि जड्डू की कमी को पूरा कर पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए मुश्किल हो सकता है. मगर क्रुणाल टी20 प्रारूप में शानदार प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं.

उन्होंने आईपीएल की नई टीम लखनऊ के लिए खेलते हुए बॉलिंग और बैटिंग में अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्होंने 19 टी-20 मैच में 124 रन और 15 विकेट हैं. अगर आईपीएल की बात करें तो 98 मैच में 1326 रन और 61 विकेट क्रुणाल पंड्या के नाम हैं. हालांकि वो इस प्रारूप में 4 साल से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है. ऐसे में यह कह पाना मुश्किल है कि चयनकर्ताओं का ध्यान उनकी जाएगा या नहीं.

Tagged:

T20 World Cup 2022 ravindra jadeja axar patel T20 World Cup Washington Sundar Krunal Pandya
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर