Ravindra Jadeja: चेन्नई सुपर किंग्स की इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन की शुरुआत बहुत ही खराब रही है। रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को बैक टू बैक तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। सीएसके की लगातार तीसरी हार के बाद जहां फैंस ने टीम के इस खिलाड़ी को हार का जिम्मेदार ठहराया, वहीं टीम के नए कप्तान ने इस प्लेयर का सपोर्ट किया । जडेजा ने इस प्लेयर को सपोर्ट करते हुए कहा कि उन्होंने पावरप्ले में बहुत विकेट गंवा दी थी।
Ravindra Jadeja ने किया इस फ्लॉप प्लेयर को सपोर्ट
पंजाब किंग्स के हाथों मिली इस सीजन की तीसरी हार के बाद फैंस चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ की आलोचना करते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में टीम के कप्तान रवींद्र जडेजा ने ऋतुराज गायकवाड़ को सपोर्ट किया और कहा,
"मुझे लगता है कि हमने पावरप्ले में बहुत सारे विकेट गंवा दिए थे। हमे गेंद से इतनी अच्छी गति नहीं मिली, जो हम चाहते थे। हमें मजबूती के साथ वापसी करनी होगी और हमें ऋतुराज गायकवाड़ का समर्थन करने की जरूरत है। हम जानते हैं कि वह बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं।"
जहां चेन्नई सुपर किंग्स के नए कप्तान रवींद्र जडेजा ने ऋतुराज गायकवाड़ की फ्लॉप बैटिंग का सपोर्ट किया वहीं उन्होंने शिव दुबे की बैटिंग की भी तारीफ की। रवींद्र जडेजा ने शिवम दुबे की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए कहा कि, "दुबे ने सभी मैचों में अच्छी बल्लेबाजी की। हम अगले मैच में मजबूत होकर वापसी करेंगे और कड़ी मेहनत करेंगे।
खराब फॉर्म में है ऋतुराज
मौजूद समय में ऋतुराज गायकवाड़ बहुत ही बुरी फॉर्म से जूझ रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के टीमों मुकाबलों में उनका बल्ला शांत ही रहा है। उनके फैंस और टीम उन्हे रन बनाते हुए देखने के लिए टीआरएस गई है। उन्होंने मैच की खराब ओपनिंग करते हुए टीम की हार का कारण बने हैं।
कोलकाता के खिलाफ पहले मैच में ऋतुराज गायकवाड़ 0 रन पर आउट हो गए थे। वहीं लखनऊ और पंजाब के खिलाफ हुए मुकाबले में ऋतुराज के बल्ले से महज 1 रन ही निकल पाया है। और एक रन बनाकर आउट हो गए थे।
Ravindra Jadeja की कप्तानी में टीम ने लगाई हार की हैट्रिक
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था। जहां नाइट राइडर्स ने सीजन की शुरुआत जीत के साथ की वहीं पिछले साल की चैम्पीयन टीम ने इस सीजन की शुरुआत हार के साथ की। रविवार यानि 3 अप्रैल को हुए मैच में भी चेन्नई को पंजाब के हाथों 56 रनों से हार का सामना करना पड़ा।