विराट कोहली के विकेट गंवाने पर भड़के रवींद्र जडेजा, फिर DRS खराब करने से भी रोका, वायरल हुआ VIDEO

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Virat Kohli के विकेट गंवाने पर भड़के रवींद्र जडेजा, फिर DRS खराब करने से भी रोका, वायरल हुआ VIDEO

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में भारत की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही. भारत की तरफ से विराट कोहली  (Virat Kohli) एकमात्र बल्लेबाज रहे जो कुछ हद तक ऑस्ट्रेलियाई पेस अटैक का सामना कर पाए. लेकिन जब ऐसा लग रहा था कि विराट शायद रविंद्र जडेजा के साथ अच्छी साझेदारी करते हुए भारत को अच्छी स्थिति में ले जाएंगे तभी 31 रन के स्कोर पर वे एल्बीडब्ल्यू आउट हो गए. आउट होने के बाद कोहली (Virat Kohli) ने जडेजा (Ravindra Jadeja) के साथ कुछ देर तक बात की जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है.

क्या है वायरल वीडियो में?

publive-image विराट कोहली के DRS लेने के फैसले से जडेजा ने जताई असहमति

31 रन बनाकर नाथन इलिस की गेंद पर एल्बीडब्ल्यू आउट करार दिए गए विराट को शायद अपने आउट होने का भरोसा नहीं था. सामने अंपायर नितिन मेनन थे जिन्हें कोहली को कई बार संदेहास्पद तरीके से आउट दिया है. इसलिए कोहली नॉन स्ट्राइक पर खड़े रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) से ये पूछने गए कि क्या वे अंपायर के निर्णय के खिलाफ डीआरएस लें.

लेकिन जडेजा ने विराट कोहली (Virat Kohli) को डीआरएस लेने से मना कर दिया. जडेजा शायद ये सामने से ये देख पा रहे थे कि कोहली आउट हैं. जडेजा (Ravindra Jadeja) के इनकार के बाद कोहली पेवेलियन की तरफ बढ़ गए. जडेजा और विराट की बातचीत का ये वीडियो अब वायरल हो रहा है.

https://twitter.com/MainDheetHoon69/status/1637387547142758401?s=20

117 पर सिमटी टीम इंडिया

India vs Australia, 2nd ODI Highlights: Starc's fifer, Marsh's 66* drive AUS to 10-wicket win vs IND, series levelled | Hindustan Times

टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी को मजबूर टीम इंडिया मिचेल स्टार्क की खतरनाक गेंदबाजी के सामने 26 ओवर में मात्र 117 के स्कोर पर सिमट गई. विराट कोहली 31 रन के अलावा अक्षर पटेल नाबाद 29 ही ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने खड़े होने की हिम्मत दिखा सके. मिचेल स्टार्क ने 8 ओवर में 53 रन देकर 5 तो शीन एबॉट ने 3 विकेट लिए. युवा गेंदबाज नाथन इलिस को 2 विकेट मिले.

10 विकेट से हारी भारतीय टीम

India vs Australia, 2nd ODI: Australia Take Indian Bowlers to Cleaners in 10-Wicket Win After Excellent Bowling Display

117 रन पर सिमटने वाली टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाजों मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड ने बिना विकेट गंवाए 11 ओवर में 121 रन बनाकर भारत को 10 विकेट से मात दी. मार्श ने लगातार अपना दूसरा अर्धशतक लगाया और 36 गेंदों पर 6 छक्कों और 6 चौकों की मदद से नाबाद 66 रन बनाए. पिछले मैच में फ्लॉप रहे ट्रेविस हेड ने भी 30 गेंदों पर 10 चौके की सहायता से नाबाद 51 रनों की पारी खेली.

ये भी पढ़ें- “साले की शादी में ज्यादा पी ली क्या”, रोहित शर्मा को सस्ते में OUT देख भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर लगा दी क्लास

Virat Kohli ravindra jadeja ind vs aus