भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) इस समय अपना ड्रीम टेस्ट मैच खेल रहे हैं. दरअसल, इस वक्त भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला मैच खेला जा रहा है. जिसमें सर रविंद्र जडेजा ने टेस्ट मैच के दूसरे दिन 175* रन की शानदार स्कोर पर नाबाद रहे. ऐसे में हर बार की तरह इस बार भी शतक जड़ने के बाद जडेजा (Ravindra Jadeja) ने "स्वोर्ड सेलिब्रेशन" बीच मैदान पर किया. लेकिन इस बार टीम के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज मैदान के बाहर उनकी नकल करते हुए दिखाई दिए.
Ravindra Jadeja के साथ सिराज ने भी किया "स्वोर्ड सेलिब्रेशन"
https://twitter.com/AbdullahNeaz/status/1499994440211243010
आपको बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला मुकाबला मोहाली के खूबसूरत मैदान में खेला जा रहा है. भारतीय टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंकाई गेंदबाज़ों की कमर तोड़ दी, और ऐसा करने में सबसे बड़ा हाथ टीम के सुपरस्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का है.
जिन्होंने 160 गेंदें खेलकर अपने करियर का दूसरा शतक 10 चौकों की मदद से जड़ा है. जिसके बाद उन्होंने बीच मैदान में एक बार फिर अपने बल्ले को तलवार की तरह घुमाया है (स्वोर्ड सेलिब्रेशन) और अपनी सेंचुरी को सेलिब्रेट किया है.
जैसा की सब जानते हैं कि आज कल पूरा मैदान कैमरा से लेस रहता है. कैमरामैन मैदान पर होने वाली हर छोटी सी छोटी गतिविधियों को अपने कैमरे में कैद करने की कोशिश करता है. ऐसे में जब जडेजा (Ravindra Jadeja) मैदान पर शतक जड़ने के बाद अपना स्वोर्ड सेलिब्रेशन कर रहे थे, तो बाउंड्री रोप के बाहर भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज भी उनका सेलिब्रेशन कॉपी करते हुए नज़र आए. लेकिन फर्क सिर्फ इतना था कि उनके हाथ में बल्ले की बजाय पानी की बोतल थी और वह उसी से रविंद्र जडेजा का स्वोर्ड सेलिब्रेशन कर रहे थे.
कैमरा मैन ने मोहम्मद सिराज को ऐसा करते हुए अपने कैमरा में कैद कर लिया, और अब उनकी स्वोर्ड सेलिब्रेशन वाली यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है. दर्शकों को सिराज का यह अलग अंदाज़ काफी रास आ रहा है.
रविंद्र जडेजा लगा रहे हैं लंकाई गेंदबाज़ों की क्लास
सब लोग श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली से सेंचुरी की आस लगाए बैठे थे क्योंकि यह उनका 100वां टेस्ट मैच है. लेकिन विराट कोहली के 100वें मैच में उनसे ज़्यादा रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) चमके जिन्होंने मैच की पहली पारी में 175 रन बना डाले. जडेजा ने इस बेमिसाल पारी में 17 चौके और 3 छक्के जड़े हैं, और वह मैदान के बाहर भी नॉट ऑउट गए हैं.
बता दें कि टीम इंडिया ने पहली पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 574 रन बनाए हैं. ऐसे में इतनी ज़बरदस्त बढ़त लेने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय बल्लेबाज़ों को वापसी ड्रेसिंग रूम में बुला लिया है यानी पारी को डिक्लेयर कर दिया है.बहरहाल, अगर टीम इंडिया अपनी पारी को डिक्लेयर नहीं करती तो आज रविंद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला दोहरा शतक भी जड़ देते.