Ravindra Jadeja को बनाना चाहिए टेस्ट कप्तान, आर अश्विन ने BCCI से की पैरवी, बताया क्यों हैं वो कप्तानी के हकदार

Published - 16 May 2025, 02:50 PM | Updated - 16 May 2025, 03:06 PM

Ravindra Jadeja Should Be Made Test Captain R Ashwin Advocated For Jadeja To BCCI

Ravindra Jadeja: भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के रिटायरमेंट घोषित करने के बाद से टीम इंडिया की कप्तानी को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। युवा खिलाड़ियों का नाम कप्तानी की रेस शामिल है। लेकिन इसी बीच रविचंद्रन अश्विन ने कप्तान बनने के दावेदार खिलाड़ियों में एक अनुभवी खिलाड़ी का नाम भी शामिल कर दिया है। उनका कहना है कि रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को टेस्ट टीम का कप्तान बनाना चाहिए। अश्विन ने इसके पीछे की वजह भी बताई है।

अश्विन ने टेस्ट कप्तानी के लिए की Ravindra Jadeja की पैरवी

Ravindra Jadeja Should Be Made Test Captain R Ashwin Advocated For Jadeja To BCCI 1

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड जल्द ही टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान का ऐलान किया जाना है। इसमें कई युवा खिलाड़ियों का नाम शामिल है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान रिटायरमेंट का ऐलान करने वाले रविचंद्रन अश्विन ने भी इस मामले में अपनी राय सामने रखी है और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)को कप्तान बनाने की पैरवी की है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल 'ऐश की बात' में अपना ओपनियन सामने रखा है। उन्होंने कहा कि

'हमें ऐसा नहीं कहना चाहिए, रवींद्र जडेजा उस टीम में सबसे अनुभवी व्यक्ति हैं। अगर आप किसी नए खिलाड़ी के लिए तैयार हैं, तो जडेजा दो साल तक कप्तानी कर सकते हैं और उनके अधीन कोई उप-कप्तान हो सकता है। ऐसा लगेगा कि मैं वाइल्डकार्ड फेंक रहा हूं'

अश्विन ने आगे कहा कि 'हम सभी टीम के लिए खेलने के बाद भारत की कप्तानी करना चाहते हैं। जडेजा का भी यही सपना रहा होगा। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी भी की है, हालांकि वो अच्छा नहीं रहा। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि उन्हें कप्तान बनना चाहिए, लेकिन निश्चित रूप से उनके नाम पर विचार किया जाना चाहिए'

अश्विन गौतम गंभीर को लेकर कही ये बात

रविचंद्रन अश्विन ने रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को कप्तान बनाने के साथ ही इंडिया में गौतम गंभीर की भूमिका को लेकर बात की है। अश्विन ने कहा कि 'जो भी टीम चुनी जाएगी, वह गौतम गंभीर की टीम होगी। जडेजा और जसप्रीत बुमराह के अलावा सबसे अनुभवी खिलाड़ी गंभीर ही हैं। कप्तान की नियुक्ति में उनकी भूमिका अहम होगी, क्योंकि उन्हें टीम को तैयार करना है।'

गिल, पंत का नाम कप्तानी की रेस में सबसे आगे

भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान की रेस में शुभमन गिल का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है। इसी के साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी कप्तानी के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। जसप्रीत बुमराह को लेकर खबर सामने आई है कि बोर्ड उन्हें दबाव के चलते कप्तानी का भार नहीं सौंपना चाहता है। साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि वो इंग्लैंड के खिलाफ पूरी सीरीज में मौजूद नहीं होंगे, इसलिए उन्हें कप्तान नहीं बनाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- तीन साल के बाद इस खिलाड़ी को मिलेगी टेस्ट टीम में जगह

Tagged:

indian cricket team team india Gautam Gambhir Ravichandran Ashwin bcci ravindra jadeja r ashwin ENG vs IND
CA Content Writer

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर