चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद ODI से भी संन्यास ले सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, एक तो पहले ही पकड़ चुका है दूसरी नौकरी

author-image
Nishant Kumar
New Update
Champions Trophy 2025 के बाद ODI से भी संन्यास ले सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, एक तो पहले ही पकड़ चुका है दूसरी नौकरी  

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया को अब से 7 महीने बाद चैंपियनशिप ट्रॉफी 2025 खेलनी है। आईसीसी का यह पचास ओवर का टूर्नामेंट पाकिस्तान द्वारा आयोजित किया जाएगा। ऐसे में भारत की टीम यह जाएगी इसपर कुछ भी स्पष्ट नहीं है । लेकिन इतना तय है कि भारत ये टूर्नामेंट जरूर खेलेगा। वहीं जैसे विराट कोहली रवींद्र जडेजा और रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप के बाद टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।

इसी तरह पाकिस्तान खेले जाने वाले पचास ओवर के टूर्नामेंट के बाद तीन और दिग्गज खिलाड़ियों के संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। काफी अधिक संभावना है कि ये वनडे फॉर्मेट पूरी तरह से अलविदा कह देंगे। कौन है ये तीन खिलाड़ी आइए आपको बताते हैं

Champions Trophy 2025 के बाद संन्यास लेंगे 3 खिलाड़ी?

रवींद्र जडेजा

चैंपियन ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए रवींद्र जडेजा टीम इंडिया के साथ वनडे फॉर्मेट में आखिरी वनडे हो सकता है। उन्होंने टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। वैसे ही वनडे फॉर्मेट को भी कह दोगे। इसका कारण उनकी उम्र है। बता दें कि जडेजा फिलहाल 35 साल का है।

वही अगला विश्व कप 2027 में खेला जाएगा, तब तक जडेजा 38 के हो जाएंगे। ऐसे में उनका तब तक अच्छा प्रदर्शन करना मुश्किल है। अगर जडेजा का करियर देखें तो उनमें 197 मैचों में 2756 रन और 220 विकेट हैं। 

शिखर धवन

रविंद्र जडेजा के अलावा शिखर धवन की भी चैंपियनशिप ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के बाद वनडे से संन्यास लेने की संभावना है। सिर्फ वनडे ही नहीं बल्कि धवन के सभी रूपों से भी संन्यास की संभावना है। क्योंकि सिर्फ वनडे ही नहीं बल्कि किसी भी फॉर्मेट के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना जा रहा है। इसके अलावा उनकी उम्र भी 38 साल हो चुकी है।

साथ ही उनकी भारतीय टीम में वापसी मुश्किल है। ऐसी पूरी संभावना है कि उनके शीघ्र ही संन्यास लेने की संभावना हो सकती है। धवन के 167 वनडे में 6793 रन बने हुए हैं। वनडे में धोनी ने 17 शतक और 39 रन बनाए।

आर अश्विन

धवन और जडेजा के अलावा आर अश्विन की भी चैंपियनशिप ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025 )के बाद संन्यास लेने की संभावना है। बता दें कि अश्विन भी 37 साल के हो चुके हैं। टी20 में उन्हें पहले ही सबसे कठिन चुना जा रहा है। वही वनडे में भी उनकी जगह नहीं बनी है।

सिर्फ टेस्ट क्रिकेट ही है, जिसके लिए वह शानदार है और उसका चयन होता है। इन सबके आधार पर सिर्फ वनडे ही नहीं, उनके सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की संभावना अधिक है। उन्होंने 116 वनडे मैच में कुल 707 रन और 156 विकेट लिए हैं।

यह भी पढ़ें: अभिषेक शर्मा ने तूफानी शतक से बर्बाद कर दिया इन 3 बल्लेबाजों का करियर, एक तो है रोहित शर्मा का खास

shikhar dhawan ravindra jadeja R Ashwin Champions Trophy 2025