Ravindra Jadeja को रिप्लेस करने को तैयार है यह युवा भारतीय गेंदबाज, बांग्लादेश के लिए जल्द हो सकते हैं रवाना
Published - 23 Nov 2022, 07:27 AM

टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। लेकिन इस श्रृंखला के आगाज से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का इस दौरे का हिस्सा बन पाना मुश्किल लग रहा है। अभी तक जड्डू अपने घुटने की चोट से उभर नहीं सके हैं। इसी बीच अब टेस्ट सीरीज में उनके रिप्लेसमेंट को लेकर लेकर बड़ी खबर सामने आई है।
Ravindra Jadeja को टेस्ट सीरीज में रिप्लेस कर सकता है ये खिलाड़ी
दरअसल, हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा बांग्लादेश दौरे से पहले ठीक होने की संभावना बहुत ही कम है। जिसकी वजह से अब चयनकर्ता इस सप्ताह के अंत में आधिकारिक तौर पर उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा करने वाले हैं। जड्डू की कुछ महीनों पहले घुटनों की सर्जरी हुई थी। हालांकि वह अब तक खेलने के लिए पूरी तरह से फिट नहीं हो सके हैं।
इस वजह से ही वह बांग्लादेश दौरे का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। वहीं भारत के बांग्लादेश रवाना होने से पहले आई खबरों के मुताबिक शाहबाज़ अहमद रवींद्र जडेजा की अनुपस्थिति में बांग्लादेश टेस्ट श्रृंखला के लिए टीम इंडिया में शामिल हो सकते हैं। शाहबाज़ भारतीय चयनकर्ताओं के रडार पर हैं। लेकिन अब तक इसे लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है।
Ravindra Jadeja ने दिया था फिटनेस टेस्ट
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बांग्लादेश दौरे के शुरू होने से पहले एक प्रेस रिलीज जारी की थी, जिसमें उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा था कि जडेजा (Ravindra Jadeja) की उपलब्धता फिटनेस टेस्ट पर निर्भर करेगी। क्रिकबज़ के हवाले से आई रिपोर्ट्स के मुताबिक जडेजा अभी तक चोट से उभर नहीं सके हैं। इसी के साथ बता दें उन्होंने एशिया कप 2022 में हांगकांग के खिलाफ आखिरी मुकाबला खेला था। इसके बाद वह टी20 वर्ल्ड कप 2022 का भी हिस्सा नहीं बन सके थे। वहीं, भारतीय टीम का बांग्लादेश दौरा चार दिसंबर से शुरू होना है।
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर