श्रीलंका के खिलाफ रवींद्र जडेजा के साथ अब खेलेगा उनका 'जबरा फैन', जड्डू की बल्लेबाज़ी-गेंदबाज़ी पर है फिदा

author-image
Rahil Sayed
New Update
Ravindra Jadeja

भारतीय क्रिकेट टीम के सुपरस्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) श्रीलंका के खिलाफ T20I सीरीज़ और टेस्ट सीरीज़ में चोट से रिकवरी कर भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं. दरअसल, श्रीलंका के खिलाफ 24 फरवरी से शुरू होने वाली 3 मैचों की T20I श्रृंखला और उसके बाद 4 मार्च से श्रीलंका के खिलाफ ही खेले जाने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए भारतीय के स्क्वाड का एलान हो गया है. ऐसे में इस बार जडेजा (Ravindra Jadeja) के फैन को भी भारतीय टेस्ट टीम में चुना गया है. वे आने वाली टेस्ट सीरीज़ में जडेजा के साथ खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.

सौरभ कुमार हैं Ravindra Jadeja के जबरा फैन

Saurabh Kumar-Ravindra Jadeja

आपको बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए 18 सदस्यीय टीम में एक नए नाम सौरभ कुमार (Saurabh Kumar) को भी शामिल किया गया है. इन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर भारतीय टेस्ट टीम के स्क्वाड में एंट्री की है. इसी के साथ उत्तर प्रदेश से आने वाला ये 28 वर्षीय खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का बहुत बड़ा फैन है.

सौरभ, जडेजा के इतने बड़े फैन इसलिए हैं क्योंकि इनको जडेजा का गेंदबाज़ी के साथ-साथ ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी करने का अंदाज़ काफी पसंद है. हालांकि ये विराट कोहली को भी खासा पसंद करते हैं. ये बात बागपत से आने वाले ऑलराउंडर सौरभ कुमार ने एक साक्षात्कार में कही है. इसके अलावा हरफनमौला खिलाड़ी सौरभ कुमार ने दैनिक जागरण से एक इंटरव्यू के दौरान अपने टीम इंडिया में सिलेक्शन को लेकर भी बात की है. जब उनसे उनके सेलेक्शन को लेकर पूछा गया कि आपके सेलेक्शन में थोड़ी देरी तो नहीं होगी, क्योंकि सौरभ 28 वर्षीय हैं. इसके जवाब में सौरभ कुमार ने कहा कि,

"जब जो होना होता है तब होता है. अभी तक तो सफर अच्छा रहा है क्योंकि घरेलू क्रिकेट में मैं यूपी का प्रतिनिधित्व करता हूं और टीम को विकेट निकालकर देता हूं. भारतीय टीम के लिए भी मैं ऐसा करना चाहता हूं. जब भी मुझे मौका मिलेगा मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा."

Ravindra Jadeja कर रहे हैं भारतीय टीम में वापसी

Ravindra Jadeja

भारतीय टीम के बहुत ही महत्वपूर्ण खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) चोट से उभर कर एक बार फिर श्रीलंका के खिलाफ टीम में वापसी कर रहे हैं. दरअसल जडेजा पिछले साल न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में इंजर्ड हो गए थे. पिछले साल नवंबर अंत में और दिसंबर की शुरुआत में  ये सीरीज़ खेली गई थी, जिसमें जडेजा चोटिल हुए थे. तकरीबन 3 महीने बाद ये स्टार खिलाड़ी इंडिया के लिए वापसी कर रहा है. ऐसे में दर्शक इनको नीली जर्सी पहनकर खेलते हुए देखने के लिए काफी ज़्यादा उत्साहित हैं.

यहां देखें श्रीलंका सीरीज के लिए भारत की दोनों टीमें

भारतीय टीम का T20I सीरीज़ के लिए स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव और आवेश खान.

भारतीय टीम का टेस्ट सीरीज़ के लिए स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियांक पांचाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन (फिटनेस पर निर्भर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, सौरभ कुमार.

Virat Kohli ravindra jadeja IND vs SL IND vs SL 2022 Saurabh Kumar