"वो बहुत सेक्सी है", शादीशुदा होने के बावजूद उर्वशी रौतेला के दीवाने हो गए रवींद्र जडेजा, तारीफ करते हुए दे बैठे विवादित बयान

Published - 20 Apr 2023, 10:42 AM

"वो बहुत सेक्सी है", शादीशुदा होने के बावजूद उर्वशी रौतेला के दीवाने हो गए रवींद्र जडेजा, तारीफ करते...

बॉलिवुड अदाकारा उर्शवी रौतेला (Urvashi Rautela) अकसर अपने बयानों को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती है. एक्ट्रेस का नाम स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत के साथ जुड़ता रहता है. उर्शवी रौतेला अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सोशल मीडिया के बाज़ार गर्म करती रहती है. गौरतलब है कि ऋषभ पंत को लेकर उर्शवी रौतेला सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल होती रहती हैं. इन सब के बीच टीम इंडिया के एक हरफन मौला खिलाड़ी ने उर्शवी रौतेला को दुनिया की सबसे सेक्सी एक्ट्रेस का दर्जा दे चुका हैं.

स्टार ऑलराउंडर ने बताया सेक्सी

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने बॉविलुड अभिनेत्री उर्शवी रौतेला (Urvashi Rautela) के बारे में बात करते हुए उन्हें सेक्सी बता दिया. दरअसल हाल ही में रवींद्र जडेजा एक इंटरव्यू का हिस्सा बने थे जहां उनसे सबसे सेक्सी एक्ट्रेस को लेकर सवाल पूछे गए जिसके जवाब में जड्डू ने उर्शवी रौतेला का नाम ले लिया. इंटरनेट पर एक बार फिर से उर्शवी रौतेला चर्चा में आ गई. इसके अलावा एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.

उर्शवी रौतेला का व्रकफंट

उर्शवी रौतेला के व्रकफंट की बात करे तो वह जल्द ही हॉलिवुड की एक फिल्म में नज़र आने वाली है. इसके अलावा उर्शवी रौतेला बॉलिवुड एकट्रेस रणदीप हुड्डा के साथ भी सुर्खियां बिखेरते हुए नज़र आएंगी. दोनों फिल्म इंस्पेक्टर अविनाश में नज़र आने वाले हैं. गौरतलब है कि अभिनेत्री इसके अलावा फिल्म ब्लैक रोज़ में भी काम करते हुए दिखाई देंगी. फैंस उनकी फिल्म का इंतेज़ार कर रहे हैं. उर्शवी रौतेला लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं.

उर्शवी रौतेला और पंत का झगड़ा

दरअसल ऋषभ पंत और उर्शवी रौतेला के झगड़ा सोशल मीडिया पर हमेशा वायरल होता रहता है. ऋषभ पंत के फैंस इंटरनेट पर एक्ट्रेस को खूब ट्रोल भी करते हैं. उर्शवी रौतेला ने एक बार बताया था कि ऋषभ पंत उनका इंतेज़ार एक होटल की लॉबी में रात भर कर चुके हैं. जिसको लेकर ऋषभ पंत के फैंस उर्शवी रौतेला को सोशल मीडिया पर ट्रोल करने की कोई भी कसर नहीं छोड़ते है.फिलहाल ऋषभ चोट के क्रिकेट के एक्शन से दूर चल रहे हैं.

यह भी पढ़ें: 15 साल का करियर, 10 हजार से ज्यादा रन, इस दिग्गज ने अचानक कर दिया संन्यास का ऐलान, फैंस को लगा बड़ा झटका

Tagged:

urvashi rautela ravindra jadeja
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.