"उसकी वजह से हम जीत पाए..." रवींद्र जडेजा ने बताया मैच का टर्निंग पॉइंट, इन खिलाड़ियों बताया जीत का हीरो

Published - 10 Mar 2025, 05:15 AM

Ravindra Jadeja (1)

Ravindra Jadeja: रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में भारतीय टीम के हाथों ऐतिहासिक जीत लगी। भारत की पारी के 49वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौकों जड़कर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने मैच टीम के नाम लिख दिया। उनके योगदान के लिए उन्हें सोशल मीडिया पर काफी प्रशंसा मिली। लेकिन भारत के मैच जीतने के बाद उन्होंने खुद को नहीं बल्कि टीम के अन्य दो खिलाड़ियों को हीरो माना।

रवींद्र जडेजा ने बताया मैच का टर्निंग पॉइंट

Ravindra Jadeja (2)

दुबई के खिलाफ खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन कमाल का रहा था। गेंद और बल्ले दोनों से ही टीम शानदार लय में दिखाई दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 252 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में रोहित शर्मा ने 76 रनों की अर्धशतकीय पारी खेल टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। लेकिन 26.1 ओवर में उनका विकेट गिर जाने के बाद भारत की पारी लड़खड़ाती नजर आई। ऐसे में हार्दिक पंड्या और केएल राहुल ने निचेल क्रम में 38 रनों की साझेदारी की, जिसकी बदौलत टीम 254 रन का स्कोर बना सकी।

इन खिलाड़ियों बताया जीत का हीरो

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने हार्दिक पंड्या और केएल राहुल की इस साझेदारी को मैच का टर्निंग पॉइंट बताया और कहा कि उन्होंने जिस तरह बल्लेबाज़ी की, उससे काम काफी आसान हो गया। जड्डू ने दावा किया,

"मेरी बल्लेबाजी का स्तर ऐसा है कि मैं खेल के अंत में या तो हीरो होता हूं या फिर जीरो। सौभाग्य से केएल और हार्दिक ने उस साझेदारी में अच्छा प्रदर्शन किया, उनका रन बनाना खेल का टर्निंग पॉइंट रहा। पहले बल्लेबाजी करने के लिए विकेट आसान नहीं था। यह एक महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है, भारत के लिए खेलना और देश के लिए चैंपियंस ट्रॉफी जीतना बहुत बड़ी बात है। आपको अफसोस होता है जब आप इतने सालों तक खेलने के बाद जीतने वाली टीमों का हिस्सा नहीं रहते। लेकिन मैं भाग्यशाली हूं कि मैं काफी फिट रहा और 2024 टी20 विश्व कप और अब चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में उच्चतम स्तर पर प्रदर्शन किया।"

रोहित शर्मा के बल्ले से निकला अर्धशतक

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई न्यूजीलैंड ने डेरील मिशेल और माइकल ब्रेसवेल के अर्धशतक की मदद से 251 रन बनाए। इन दोनों के बल्ले से क्रमशः 63 रन और 53 रन निकले। उनके अलावा रचिन रवींद्र ने 37, ग्लेन फिलिप्स ने 34 रन और केन विलियमसन ने 11 रन का योगदान दिया। जवाब में भारतीय टीम ने 49 ओवर में 254 रन का स्कोर हासिल कर 4 विकेट से जीत दर्ज की। 12 साल के बाद भारत यह खिताब अपने नाम कर पाई है। इस दौरान रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) 9 रन बनाकर नाबाद रहे।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास लेगा ये भारतीय खिलाड़ी, नहीं चाहेगा रहाणे-पुजारा जैसा हो अपना हाल

यह भी पढ़ें: प्यार के मामले में कच्चे निकले टीम इंडिया के ये 3 खिलाड़ी, लालची लड़कियों के चक्कर में फंसकर करा बैठे करोड़ों का नुकसान

Tagged:

IND vs NZ kl rahul shreyas iyer ravindra jadeja Champions trophy 2025
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर