'उन्होंने मुझे उठाया और..', रविंद्र जडेजा ने साक्षी भाभी के लिए सरेआम कही अश्लील बात! तो माही को भी आ गई शर्म

Published - 29 Mar 2024, 06:39 AM

ravindra-jadeja-said-i-am-only-guy-after-sakshi-bhabhi-ms-dhoni-lifted

Ravindra Jadeja: एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स पिछले साल आईपीएल 2023 की चैंपियन बनी थी. लेकिन इस सीज़न के शुरू होने से पहले ही सब कुछ बदल गया. धोनी ने आईपीएल 2024 से टीम की कमान युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी. अब तक इस युवा खिलाड़ी की कप्तानी में चेन्नई ने अपने शुरूआती दोनों मुकाबले खेले हैं. जबकि चेन्नई का तीसरा मैच 5 अप्रैल को SRH के खिलाफ है. लेकिन उससे पहले सीएसके के अहम सदस्य और आईपीएल 2023 में आखिरी गेंद पर शॉट मारकर टीम को जीत दिलाने वाले रविंद्र जडेजा ने साक्षी धोनी और एमएस धोनी (MS Dhoni) को लेकर ऐसा बयान दे दिया है, जिसे सुन माही को भी शर्म आ गई.

Ravindra Jadeja ने एमएस धोनी को लेकर दिया बयान

  • मालूम हो कि सीएसके को आईपीएल 2023 का खिताब जिताने में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का बेहद अहम योगदान रहा था.
  • आखिरी दो गेंदो पर लगाए गए दो शॉट्स की वजह से ही सीएसके पांचवीं बार खिताब जीतने में सफल रही थी.
  • स्टार ऑलराउंडर ने आखिरी दो गेंदों पर चौका और छक्का लगाकर टीम को खिताबी दिलाया था.
  • रोमांचक जीत के बाद कप्तान एमएस धोनी खुशी से इस कदर गदगद हो गए थे कि उन्होंने जडेजा को गोद में उठा लिया था. धोनी की जडेजा को गोद में उठाए हुए तस्वीर काफी वायरल भी हुई थी.

साक्षी भाभी के बाद मैं वही शख्स हूं जिसे उठाया गया- रविन्द्र जड़ेजा

  • आईपीएल 2024 के बीच एक बार फिर एमएस धोनी की रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को गोद में उठाते हुए तस्वीर को लेकर चर्चा गर्म है, जिस पर माही के साथ मस्ती करते हुए जडेजा ने बड़ा बयान दिया है.
  • स्टार ऑलराउंडर ने कहा, 'मुझे लगता है कि साक्षी भाभी के बाद मैं पहला शख्स हूं, जिसे माही भाई ने उठाया है.'
  • जडेजा के इस मजेदार डायलॉग के बाद धोनी शर्माते हुए हंसते नजर आए. वहीं, धोनी के फैन्स ने भी जडेजा के मजाकिया अंदाज का लुत्फ उठाया.

यह भी पढ़ें: राजस्थान की जीत से IPL 2024 POINTS TABLE का बदला समीकरण, मुंबई-RCB को हुआ फायदा, तो CSK को तगड़ा नुकसान

रवींद्र जडेजा ने अपने सोशल मीडिया पर लगाई है धोनी के साथ ये खास प्रोफाइल पिक्चर

  • आपको बता दें कि रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) से पहले, एमएस धोनी ने आईपीएल 2023 में स्टार ऑलराउंडर की बल्लेबाजी की प्रशंसा की थी.
  • उन्होंने फाइनल मैच में 37 वर्षीय द्वारा लगाए गए शॉट की भी प्रशंसा की थी, जब जड्डू ने सीएसके को पांचवीं बार खिताब जिताया तो माही ने उन्हें खुशी से गोद में उठा लिया था.
  • यह स्टार ऑलराउंडर के लिए एक यादगार पल था. जड्डू ने इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पिक्चर के रूप में लगाया था.

ये भी पढें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए खत्म हुई विकेटकीपर की तलाश, इस दिग्गज का चयन करने को तैयार हुए अजित अगरकर

Tagged:

sakshi dhoni csk ravindra jadeja chennai super kings MS Dhoni IPL 2024
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.