WI vs IND: रवींद्र जडेजा हुए शुरुआती 2 ODI मैचों से बाहर, तो श्रेयस अय्यर बने उपकप्तान

Published - 22 Jul 2022, 01:43 PM

Ravindra Jadeja Fitness Updates

शुक्रवार यानी 22 जुलाई को भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेलना है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान शिखर धवन के हाथों में सौंपी गई। वहीं, उप-कप्तान Ravindra Jadeja को नियुक्त किया गया है। लेकिन चोटिल होने के कारण जडेजा को पहले और दूसरे वनडे मुकाबले से रूल्ड आउट कर दिया गया है। ऐसे में जब तक जडेजा की टीम में वापसी नहीं होती तब तक श्रेयस अय्यर को टीम का उपकप्तान चुना गया है।

Ravindra Jadeja हुए शुरुआती दो मुकाबलों के लिए रूल्ड आउट

Ravindra Jadeja

दरअसल, Ravindra Jadeja दाहिने घुटने में चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो वनडे से बाहर हो गए हैं। ऐसे में भारतीय कप्तान शिखर धवन ने पहले वनडे मुकाबले के शुरू होने से पहले कहा था कि तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे के लिए खिलाड़ी को लेकर संशय है।

जिसके बाद अब बीसीसीआई ने पुष्टि की कि रवींद्र जडेजा वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो वनडे से बाहर हो गए हैं। ऑलराउंडर तीसरे वनडे के लिए फिटनेस टेस्ट के अधीन वापसी कर सकता है। बीसीसीआई ने कहा,

"टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा के दाहिने घुटने में चोट लग गई है और वे वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो वनडे से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनपर नजर रखे हुए है और तीसरे वनडे में उनके भाग लेने पर फैसला उसी के अनुसार लिया जाएगा।"

Ravindra Jadeja इस खिलाड़ी को मिली प्लेइंग-XI में जगह

Axar Patel

रवींद्र जडेजा के रुलड आउट करने के बाद टीम इंडिया की उपकप्तानी श्रेयस अय्यर को सौंपी गई। अगर जडेजा तीसरे मैच में वापसी नहीं कर पाते हैं तो अय्यर टीम के उपकप्तान की कमान संभालेंगे। साथ ही रवींद्र जडेजा की जगह प्लेइंग इलेवन में अक्षर पटेल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली। वहीं, इस मैच में जब टॉस का सिक्का उछाला गया, तो वह गिरा पूरन के पक्ष में। जहां, वेस्टइंडीज के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

पहले वनडे के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

टीम इंडिया की प्लेइंग-XI : शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

वेस्टइंडीज की प्लेइंग-XI: शाई होप (डब्ल्यू), ब्रैंडन किंग, शमरह ब्रूक्स, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (सी), रोवमैन पॉवेल, अकील होसेन, रोमारियो शेफर्ड, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, जेडन सील्स

Tagged:

ravindra jadeja
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर