IND vs SL: रवींद्र जडेजा ने इस खिलाड़ी को दिया अपनी आतिशी पारी का श्रेय, कहा- भविष्य में भी ऐसा ही प्रदर्शन करूंगा

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Ravindra Jadeja

IND vs SL: भारतीय टीम के धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की शानदार टीम में वापसी हुई हैं. इनके टीम में शामिल होने से बल्लाेबाजी में गहराई देखने को मिली हैं, क्योंकि रवींद्र जडेजा बल्ले और गेंद के साथ कमाल दिखाते हैं. जैसा की दूसरे टी 20 मैच के दौरान देखने को मिला. ऐसा बिल्कुल भी नहीं लग रहा कि रवींद्र जडेजा दो महीने बाद मैदान पर लौटे हैं. उनकी बॉडी लैंग्वेज पुराने रवींद्र जडेजा की याद ताजा कर रही हैं. जिस तरह उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में रवींद्र जडेजा ने 4 ओवर में 37 रन देकर 1 विकेट हासिल कर सके. वो अपने आप में काबिले तारीफ हैं.

जडेजा ने विस्फोटक पारी का श्रेय कप्तान को दिया

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को ज्यातर नंबर 6-7 पर बल्लेबाजी करने उतरते है, लेकिन उन्हें नये कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने T20I में नंबर 5 पर बैटिंग करने के लिए उतरा. टूसरे मुकाबले में जडेजा ने बतौर ऑलराउंडर काफी आक्रामक पारी खेली. जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही. विश्वकप से पहले इस खिलाड़ी का फॉर्म में आना बेहद जरूरी हैं. वही जडेजा ने अब अपनी इस विस्फोटक पारी का श्रेय कप्तान रोहित शर्मा को दिया है. उन्होंने कहा कि

बीसीसीआई द्वारा जारी एक वीडियो में जडेजा ने कहा, 'मैं रोहित को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया और मुझ पर विश्वास किया कि मैं वहां जा सकता हूं और अपने देश के लिए रन बना सकता हूं। इसलिए उम्मीद है कि भविष्य में जब भी मौका मिलेगा मैं हमेशा इसी तरह की कोशिश करूंगा और अपना बेस्ट दूंगा।'

रवींद्र जडेजा ने श्रीलंकाई टीम के उड़ाए होश

Ravindra Jadeja

रवींद्र जडेजा ने काफी दिनों के बाद सफेद गेंद क्रिकेट में वापसी की है. वह हमेशा से ही अपनी कातिलाना गेंदबाजी और धाकड़ बैटिंग के लिए जाने जाते हैं. उनके तरकश में हर वो तीर मौजूद है, जो विरोधी टीम को धराशाही कर सके. श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में रवींद्र जडेजा ने 4 ओवर में 37 रन देकर 1 विकेट हासिल कर सके. वहीं, बल्लेबाजी में भी उन्होंने अपना जौहर दिखाते हुए सभी का दिल जीत लिया. जडेजा ने विस्फोट बैटिंग करते हुए 18 गेंदों में 45 रन बनाए, जिसमें 1 छक्का और 7 चौके शामिल हैं.

ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने पहली बार नंबर 5 पर बैटिंग करते हुए देखा गया. इस नंबर बल्लेबाजी करते हुए रवींद्र जडेजा आक्रामक रूप देखने को मिला. श्रीलंकाई टीम के गेंदबाजा भी बॉलिंग करते समय अपनी लाइनलेंथ भुल गये. जह गेंदबाज की पिटाई होती तो बॉलिंग करते समय गेंदबाज अपनी लाइनलेंथ भुल जाता हैं.

team india Rohit Sharma ravindra jadeja IND vs SL 2022 IND vs SL 2nd T20 2022