रवींद्र जडेजा को गेंदबाजी करते नहीं देखना चाहते थे आर अश्विन, LIVE मैच में हो गई थी नोंकझोंक, खुद जड्डू ने किया चौंकाने वाला खुलासा
Published - 12 Feb 2023, 10:34 AM | Updated - 24 Jul 2025, 06:01 AM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले मुकाबले में मैन इन ब्लू टीम को एकतरफा जीत नसीब हुई। इस मुकाबले में भारतीयटीम के स्पिनर गेंदबाज आर अश्विन और रविचंद्र अश्विन का बोल-बाला रहा है। दोनो गेंदबाजो ने कंगारू टीम के बल्लेबाजी क्रम को अपनी फिरकी भरी गेंदबाजी से धाराशायी किया। इससे पहले बल्लेबाजी के समय भी जडेजा ने 70 रनों की धमाकेदार पारी खेली।
इस पारी की बदौलत ही टीम इंडिया 223 रनों की अजय बढ़त बनाने में कामयाब हुई। इसी बीच सोशल मीडिया पर जड्डू का एक वीडिया वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बायें हाथ के हरफनमौला खिलाड़ी जडेजा (Ravindra Jadeja) आर अश्विन से गेंदबाजी लेने के लिए झगड़ते हुए दिखाई दे रहे है। इसका अंदाजा आप वायरल हो रही इस वीडियो से लगा सकते है।
अश्विन कराना चाहते थे ज्यादा ओवर- Ravindra Jadeja
टीम इंडिया के स्टार हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा का चोटिल होने के बाद शुरूआती मैच बेहद शानदार बीता। उन्होंने इस मुकाबले में विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए पहले 70 रनों की पारी खेली और गेंदबाजी में 7 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को आउट कर पवेलियन की तरफ भी भेजा। इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है।
इस वायरल वीडियो में रविंद्र जडेजा मैच के दौरान हुए एक वाक्या का जिक्र करते हुए नजर आ रहे हैं। ये पूरा मामला आर अश्विन से जुड़ा हुआ है। दरअसल मैच खत्म होने के बाद जड्डू ने इरफान पठान, जतिन सप्रू और संजय बांगड़ से बातचीत करते हुए मुकाबले के दौरान हुए कई बड़े राज से पर्दा उठाया। लेकिन, इसी बीच इरफान पठान ने आर अश्विन और उनके बीच हुई मजाकिया नोंकझोंक के बारे में सवाल किया, जब अश्विन और जड्डू के बीच बॉलिंग कराने को लेकर बहस हुई थी।
इस पूरे मसले पर खुलकर बात करते रविंद्र जडेजा ने बड़ा खुलासा किया। आर अश्विन ने गेंदबाजी कराने के लिए दूसरी पारी के पहले ओवर के दौरान जडेजा से पहले ही गेंदबाजी रन-अप सेट कर लिया था। ऐसा उन्होंने इसीलिए किया क्योंकि वह इस मुकाबले में पहले गेंदबाजी करके सबसे ज्यादा विकेट चटकाना चाहते थे। इस बाद का खुलासा रोहित शर्मा ही नहीं जड्डू ने भी कर दिया है।
Ravindra Jadeja का बेहतरीन प्रदर्शन
रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) 5महीने के लंबे अंतराल के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे है। उन्हें देख कर ऐसा लग ही नहीं रहा है कि वह क्रिकेट से दूर रहे होंगे। उन्होंन पहले अपनी गेंदबाजी से जौहर दिखाते हुए 5 विकेट चटके इसके बाद बल्लेबाजी की कमान संभालते हुए कंगारू टीम के गेंदबाजो को जमकर परेशान किया। उन्होंने 185 गेंदो का सामना करते हुए 70 रनों की आक्रामक पारी खेली। उनकी पारी में इस दौरान 9 चौके भी जड़े।
Tagged:
indian cricket team ravindra jadeja ind vs aus r ashwin रवींद्र जडेजा IND vs AUS 1ST Test आर अश्विन border gavaskar trohpy 2023