IND vs SL: भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी 3 मैचों की टी20 सीरीज के तुरंत बाद टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ (IND vs SL) 3 टी20 और 3 टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज में हिस्सा लेना है. सीरीज की शुरुआत 24 फरवरी को खेले जाने वाले पहले टी20 मैच के साथ होगी. रिपोर्ट्स की माने तो स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) इस सीरीज में वापसी कर सकते हैं. जडेजा पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए घरेलु टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे.
रवींद्र जडेजा की होगी टीम में वापसी
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में चोटिल होने वाले टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) चोट से उबरकर श्रीलंका के खिलाफ (IND vs SL) खेली जाने वाली घरेलू सीरीज मे वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले काफी दिनों से बैंगलोर स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अपने फिटनेस के ऊपर काम कर रहे जडेजा पूरी तरह से फिट होकर लखनऊ पहुँच चुके हैं. और, क्वारंटाइन की अवधि पुरी कर रहे हैं.
भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच पहला टी20 मैच लखनऊ में ही खेला जाना है. ऐसे में अगर उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो टी20 सीरीज में उनकी वापसी तय है. जडेजा के अलावा दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के वापस आने की भी उम्मीद है. बुमराह को वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी श्रृंखला में आराम का मौका दिया गया है.
रोहित शर्मा को ही सौंपी जायेगी टेस्ट की भी कप्तानी
3 टी20 मैचों के अलावा टीम इंडिया को 3 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है. जिसके लिए अगले 2-3 दिन में टीम चुने जाने की उम्मीद है. विराट कोहली (Virat Kohli) के कप्तानी पद से इस्तीफा देने के बाद भारतीय टीम को खेल के इस सबसे लम्बे फॉर्मेट में भी अब एक नए कप्तान की जरुरत है.
ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि, लिमिटेड ओवर क्रिकेट में टीम के नए कप्तान बने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में ही टेस्ट की कप्तानी भी सौंपी जा सकती है. इसके अलावा सूत्रों के हवाले से ये खबर भी सामने आ रही है कि, पूर्व कप्तान विराट कोहली को टी20 सीरीज के दौरान आराम दिया जा सकता है.