IND vs ENG: रवींद्र जडेजा की मैदान पर फिर हुई वापसी, चौथे टेस्ट मैच के लिए प्रैक्टिस करते आए नजर

Published - 01 Sep 2021, 07:16 AM

Ravindra Jadeja-Injury

इंग्लैंड के खिलाफ 2 सिंतबर से भारत को चौथा टेस्ट मैच खेलना है. लेकिन, उससे पहले ही रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को लेकर आई खबर ने टीम इंडिया की परेशानी को बढ़ा दिया था. लीड्स टेस्ट मैच में मिली हार के बाद इस ऑलराउंडर खिलाड़ी को हॉस्पिटल ले जाया गया था. जिससे जुड़ी एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. लेकिन, अब उन्हें लेकर नई अपडेट सामने आ रही है. क्या है पूरी खबर, जानिए इस रिपोर्ट के जरिए...

लीड्स टेस्ट में चोटिल हो गए थे भारतीय टीम के ऑलराउंडर

Ravindra Jadeja

दरअसल बीते मंगलवार को एक बार फिर से भारतीय ऑलराउंडर को नेट्स पर प्रैक्टिस करते हुए देखा गया, जहां वो बल्ले से अभ्यास कर रहे थे. इससे पहले 28 अगस्त को हेडिंग्ले मैच खत्म होने के बाद घुटने में लगी चोट की वजह से उन्हें स्कैन के लिए सीधा हॉस्पिटल ले जाया गया था. तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड की पारी के 32वें ओवर के बाद वो मैदान छोड़कर वापस ड्रेसिंग रूम में चले गए थे.

उस दौरान रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) बाउंड्री पर खड़े थे और एक गेंद को रोकने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन, गेंद उनके सामने से निकल गई और वह अपने दाहिने घुटने के बल गिर गए थे. इसके कुछ मिनट बाद उन्हें दाहिना पैर पकड़कर चलते हुए देखा गया था. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 25 गेंदों का सामना करते हुए 30 रन बनाए थे. हालांकि मैच भारत के हाथ से निकल गया और इंग्लैंड पारी, 76 रन से जीतने में कामयाब रही.

मैदान पर बल्ले से प्रैक्टिस करते दिखे Ravindra Jadeja

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम (Instagram) स्टोरी के जरिए फैंस को बताया कि, वो मैच खत्म होने के बाद अस्पताल पहुंचे हुए हैं. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर की थी. जिसमें वो हॉस्पिटल में दिखाई दे रहे हैं. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि, 'ये मौजूदगी के लिए एक अच्छी जगह नहीं है.' उन्हें हॉस्पिटल में देख फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना भी कर रहे थे.

लेकिन, अब इसी बीच ऑलराउंडर ने अपने इंस्टा स्टोरी से दो और तस्वीरें साझा की है, जिसमें वो मैदान पर बल्ले से प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. जाहिर सी बात है कि, उन्हें मैदान पर देखने के बाद फैंस बेहद खुश होंगे और इसके साथ ही उनके स्वस्थ होने के भी संकेत मिल रहे हैं. फिलहाल चौथे टेस्ट मैच में उनकी वापसी होगी या नहीं, अभी इस बारे में कुछ भी कह पाना थोड़ा मुश्किल है.

Tagged:

रवींद्र जडेजा भारत बनाम इंग्लैंड ओवल टेस्ट 2021 भारत बनाम इंग्लैंड लीड्स टेस्ट 2021