ना बना रहा है रन, ना चटका रहा है विकेट, टीम इंडिया पर बोझ बन चुका है ये खिलाड़ी, चाहकर भी रोहित नहीं करते बाहर

author-image
Nishant Kumar
New Update
ना बना रहा है रन, ना चटका रहा है विकेट, टीम इंडिया पर बोझ बन चुका है ये खिलाड़ी, चाहकर भी Rohit Sharma नहीं करते बाहर

Rohit Sharma: टीम इंडिया को अगले महीने जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलना है. मेगा इवेंट में भारतीय टीम 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ मैच खेलकर अपने अभियान की शुरुआत करेगी. लेकिन आईसीसी टूर्नामेंट शुरू होने से पहले एक खिलाड़ी ने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी है.

ऐसा इसलिए क्योंकि ये खिलाड़ी बेहद खराब फॉर्म में है. अगर उनके हालिया प्रदर्शन की बात करें तो इस खिलाड़ी ने बल्ले से नहीं रन देखने को मिल रहे है. ना ही उन्होंने गेंद से विकेट लिया है.

ऐसे में मेगा इवेंट के शुरू होने से पहले इन खिलाड़ियों ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम की टेंशन बढ़ा दी है. खास बात यह है कि सीनियर खिलाड़ी होने के नाते इस खिलाड़ी को भारतीय टीम से बाहर नहीं किया जा सकता है, इसलिए आईसीसी का यह आयोजन शुरू होने से पहले मेन इन ब्लू के लिए टेंशन का विषय है, आइए सबसे पहले जानते हैं कि यह खिलाड़ी कौन है

Rohit Sharma की टीम के लिए टेंशन बन गया ये खिलाड़ी

  • मालूम हो कि आईपीएल 2024 में कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार देखने को मिल रहा है.
  • खासकर उन खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा रहा है, जिन्हें वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना गया था. टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुने गए खिलाड़ियों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं है. लगभग हर खिलाड़ी का प्रदर्शन बेकार है.
  • लेकिन सीएसके के लिए खेल वाले रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन सबसे खराब और निचले स्तर का रहा है, जो टी20 वर्ल्ड कप के बीच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma)की कप्तानी वाली टीम के लिए टेंशन की बात है.

 रवींद्र जड़ेजा का प्रदर्शन बेहद खराब

  • आपको बता दें कि निचले क्रम की बल्लेबाजी के लिए रवींद्र जड़ेजा टीम इंडिया के अहम खिलाड़ी हैं, इसीलिए दूसरे स्पिन खिलाड़ी के तौर पर वह भारत की टीम में पहली पसंद होंगे.
  • लेकिन उनका हालिया प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. उनका प्रदर्शन इतना खराब है कि उन्हें टीम इंडिया के पहली पसंद तो दूर कि बात है.
  • उनका चयन भी भारत के लिए नहीं नहीं होना चाहिए था. लेकिन इसके बावजूद वह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टी20 वर्ल्ड कप टीम के सदस्य हैं.
  • बताते चले कि  अक्षर पटेल को टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए दूसरे बैटिंग ऑलराउंडर के तौर पर चुना गया है. लेकिन इस बात की अधिक संभावना है कि उन्हें जडेजा पर तरजीह शायद ही मिले.

IPL 2024 में रवींद्र जड़ेजा का बेहद खराब करियर

  • गौरतलब है कि रवींद्र जड़ेजा ने आईपीएल 2024 में 12 मैचों में 44 की औसत और 144 की स्ट्राइक रेट से कुल 244 रन बनाए हैं.
  • इस दौरान उन्होंने सिर्फ 8 विकेट अपने नाम किए हैं. ये आंकड़े जड़ेजा के कद से बिल्कुल भी मेल नहीं खाते.
  • जडेजा ने आईपीएल में 238 मैचों की 182 पारियों में 27.21 की औसत और 129.31 की स्ट्राइक रेट से 2,912 रन बनाए हैं.  गेंदबाजी में उन्होंने 209 पारियों में 30 की औसत से 160 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें : BAN vs ZIM: सिकंदर रजा के तूफान में उड़ी बांग्लादेश, जिम्बाब्वे ने घर में घुसकर 8 विकेट से चटाई धूल

Rohit Sharma ravindra jadeja Team Indian IPL 2024