रवींद्र जडेजा ने खुद को बताया 2025 का महान क्रिकेटर, देखें सोशल मीडिया पर क्रिकेटर की प्रतिक्रिया

author-image
Shilpi Sharma
New Update
रवींद्र जडेजा-राजस्थान

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अंगूठे में लगी चोट की वजह से रवींद्र जडेजा (Ravindra jadeja) इग्लैंड (England) के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए थे. लेकिन टीम इंडिया की तरफ से खेलने के लिए एक बार फिर ऑलराउंडर खिलाड़ी जमकर तैयारी कर रहे हैं. टीम में वापसी के लिए जडेजा बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में रिहैब प्रोग्राम भी शुरू कर चुके हैं.

रवींद्र जडेजा चोटिल होने के बाद भारतीय टीम से हैं बाहर

रवींद्र जडेजा

दरअसल ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ खेले गए 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले की पहली पारी में बॉलर की गेंद सीधे जडेजा के अंगूठे पर जा लगी थी, और इंजरी के चलते वो दूसरी पारी में भी नहीं खेल पाए थे. इसके बाद फिटनेस सही न होने की वजह से उन्हें चौथे टेस्ट मुकाबले से भी बाहर होना पड़ा था.

रवींद्र जडेजा के अंगूठे की चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी. ऐसे में वो मेहमान टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी नहीं खेल पाए थे. लेकिन अब इंग्लैंड के खिलाफ 12 मार्च से शुरू होने वाली टी-20 सीरीज में भी उन्हें चयनकर्ताओं ने नहीं शामिल किया है.

राजस्थान की वजह से चर्चाओं में आए रवींद्र जडेजा

रवींद्र जडेजा-ऑस्ट्रेलिया

हालांकि टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा न होते हुए भी जडेजा लगातार चर्चा में बने हुए हैं. बुद्धवार को अचानक से उनका पोस्ट उस दौरान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जब राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals ) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए पोस्ट करते हुए एक सवाल पूछा.

ये भी पढ़ें: 74 रन बनाते ही इस खास क्लब में शामिल हो जाएंगे रवींद्र जडेजा, ऐसा करने वाले बनेंगे 5वें भारतीय

राजस्थान की तरफ से किए मजेदार पोस्ट में लिखा था कि, 2025 में दुनिया का सबसे बेहतरीन क्रिकेटर कौन होगा? इस सवाल को देखने के बाद तो रवींद्र जडेजा भी खुद को जवाब देने से नहीं रोक पाए. उन्होंने इस पोस्ट के कॉमेंट सेक्शन में जाकर अपनी प्रतिक्रिया दी.

रवींद्र जडेजा ने खुद को बताया 2025 का महान क्रिकेटर

रवींद्र जडेजा

फ्रेंचाइजी ने अपने पोस्ट के कैप्शन में यह भी लिखा था कि, 'टैलेंट की कमी नहीं है!'  इस सवाल पर जडेजा ने भी मजेदार अंदाज में जवाब दिया, और किसी भी क्रिकेटर का नाम न लेते हुए उन्होंने पोस्ट के कॉमेंट में अपना  लिख दिया. जडेजा के इस रिप्लाई को देखते हुए राजस्थान के एडमिन ने जडेजा के कॉमेंट को पिन करते हुए कहा कि 'चर्चा यहीं खत्म होती है.'

राजस्थान रॉयल्स रवींद्र जडेजा