VIDEO: Ravindra Jadeja का पुष्पा स्टाइल सेलिब्रेशन हुआ वायरल, विकेट लेने बाद किया "मैं झुकेगा नहीं एक्शन"

author-image
Mohit Kumar
New Update
Ravindra Jadeja - Pushpa Recreation

IND vs SL टीम इंडिया के स्टार ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने शानदार तरीके से लगभग 2 महीने के ब्रेक के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है। भारत और श्रीलंका के बीच शुरू हुई 3 मैचों की टी20 सीरीज में रवींद्र जडेजा ने लाजवाब गेंदबाजी और अपने सेलिब्रेशन से भारतीय फैंस का दिल जीत लिया है। जडेजा (Ravindra Jadeja) ने इस मैच में अपने कोटे के 4 ओवर में बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए 1 विकेट अपने नाम किया, लेकिन उनके इस विकेट के बाद जश्न मनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Ravindra Jadeja का वायरल हुआ पुष्पा स्पेशल एक्शन

दरअसल, रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने श्रीलंकाई पारी के 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज दिनेश चांदीमल को 10 रन के स्कोर पर स्टम्प आउट कर चलता किया। विकेट लेने के बाद जडेजा ने बाद पुष्पा स्टाइल में "मैं झुकेगा नहीं" डायलॉग का सिग्नेचर एक्शन किया। जडेजा के बढ़ी हुई दाढ़ी के लुक में ये एक्शन उन पर बेहद सूट कर रहा है अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी लोगों द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है।

लंबे समय के बाद इंजरी से उभरने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को भले ही इस मैच में बल्लेबाजी में मौका नहीं मिला। लेकिन उन्होंने गेंदबाजी में कप्तान रोहित शर्मा को निराश नहीं किया। जडेजा ने अपने कोटे के 4 ओवर में सिर्फ 7 के इकॉनमी रेट से 28 रन दिए और 1 विकेट हासिल किया।

Team India सीरीज में 1-0 से आगे

Team India won by 62 runs against Sri Lanka 2022

वहीं अगर मैच की बात की जाए तो लखनऊ के अटल विहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में श्रीलंका कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर 199 रन बना डाले और श्रीलंका को 200 रनों का पहाड़ नुमा लक्ष्य दिया।

जिसके जवाब में श्रीलंका टीम सिर्फ अपने निर्धारित 20 ओवर में सिर्फ 137 रन ही बना पाई। लिहाजा पहला मैच टीम इंडिया ने 62 रनों से जीत लिया है। 3 मैचों की इस सीरीज में भारत ने 1-0 से बढ़त बना ली है। अब दूसरे और तीसरे टी20 मैच के लिए दोनों टीमें मोहलों का रुख करेंगी।

ravindra jadeja IND vs SL 1st T20 IND vs SL 1st T20 2022