MI vs CSK: Ravindra Jadeja पर दिख रहा है कप्तानी का प्रेशर, एक के बाद एक कैच कर रहे हैं ड्रॉप

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Ravindra Jadeja

आईपीएल 2022 के 33वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ उतरे कप्तान रवींद्र जडेजा फिल्डिंग में फ्लॉप नजर आए. जड्डू ऐसे खिलाड़ी हैं जो खेल के हर फॉर्मेट में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने फील्डिंग में महारथ हासिल की है. लेकिन, अब तक आईपीएल 2022 में मिली पहली बार कप्तानी के तौर पर उनका रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है. रवींद्र जडेजा ने अभी तक कुछ खास अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. इसी बीच मुंबई के खिलाफ खेले जा रहे आज के मुकाबले में रवींद्र जडेजा पर कप्तानी का खासा दबाव देखने को मिला.

क्या कप्तानी के दबाव में हैं Ravindra Jadeja

 Ravindra Jadeja is under pressure of captaincy

दरअसल टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस शुरूआत में ही काफी दबाव में दिखी. डीवाई पाटिल स्टेडियम में पहले ओवर में गेंदबाजी करने उतरे मुकेश चौधरी ने गजब की प्रदर्शन किया. उन्होंने पहले ही ओवर में दो विकेट लेकर मुंबई इंडियंस की कमर तोड़ दी थी. पहले रोहित शर्मा को बिना खाता खोले पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद ईशान किशन को क्लीन बोल्ड कर डगआउट भेजा.

शुरूआती में ही 2 विकेट जल्दी खोलकर मुंबई इंडियंस जबरदस्त दबाव में आ चुकी थी. जिसका फायदा सैंटनर ने भी दूसरे ओवर में उठाया और टीम को तीसरा विकेट दिलाने का पूरा प्लान भी बना चुके थे. लेकिन, कप्तान रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की खराब फिल्डिंग ने पूरा खेल बिगाड़कर रख दिया. उन्होंने आसान सा कैच छोड़ दिया और ब्रेविस का अहम विकेट लेने से सीएसके चूक गए. इस सीजन चेन्नई ने कुल 6 मैच खेले हैं और सिर्फ 1 मैच में जीत दर्ज की है. ऐसा में जाहिर तौर पर आज के मैच में जड्डू पर कप्तानी के तौर बड़ा दबाव होगा.

लगातार कप्तान जड्डू ने टपकाए 2 अहम कैच

 Ravindra Jadeja drops 2 catches vs MI

यह पूरा वाकया दूसरे ओवर की छठी गेंद का था. क्रीज पर बल्लेबाजी के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस थे और गेंद मिचेल सैंटनर के हाथ में थी. सैंटनर की स्टंप की लाइन की बाहर निकलती लेंथ गेंद को लेग साइड में ब्रेविस स्लॉग स्वीप करना चाहते थे. लेकिन, गेंद टर्न हुई और बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए एक्स्ट्रा कवर और मिड ऑफ के बीच में सीधा एक्स्ट्रा कवर पर खड़े रवींद्र जाडेजा (Ravindra Jadeja) के पास पहुंची जिसे वो पीछे जाकर कैच करना चाहते थे. लेकिन मिसजज किया और कैच टपका दिया. जो काफी निराशानजनक रही.

इस कैच को भुलाकर चेन्नई के गेंदबाज आगे अपने खेल पर फोकस कर रहे थे और मुंबई के बल्लेबाज धीरे-धीरे वापसी कर रहे थे. इसी बीच 12वें ओवर में एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सैंटनर एक बेहतरीन ओवर किया और जड्डू की गलती ने फिर से विकेट पर पानी फेर दिया. ये मामला 12वें ओवर की 5वीं गेंद पर देखने को मिला. जब कप्तान ने दूसरा कैच छोड़ दिया. सैंटनर की इस गेंद को शौकीन ने कदमों का इस्‍तेमाल करते हुए लांग ऑन पर मारने की कोशिश थी. लेकिन, बल्‍ले का बाहरी किनारा लेते हुए गेंद कवर प्‍वाइंट की ओर खड़े रवींद्र जाडेजा (Ravindra Jadeja) के पास पहुंची और उन्होंने दूसरा कैच टपका दिया.

ravindra jadeja IPL 2022 MI vs CSK 2022