ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में रविंद्र जडेजा (Ravindra jadeja) बुरी तरह से चोटिल हो गए थे, इसके बाद उन्हें चौथे टेस्ट मैच से भी बाहर होना पड़ा था. लेकिन इंग्लैंड (England) के खिलाफ शुरू होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज से पहले ही आलराउंडर सुर्खियों में आ गए हैं. हाल ही में उनकी एक वीडियो वायरल हुई है.
रविंद्र जडेजा की प्रैक्टिस का वीडियो वायरल
दरअसल मेहमान टीम के खिलाफ 12 मार्च से 5 मैचों की टी-20 सीरीज शुरू होने वाली है, और इसके लिए बीसीसीआई पहले से ही 19 सदस्यीय खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर चुकी है, जिसमें जडेजा जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाए हैं.
लेकिन हाल ही में रविंद्र जडेजा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि, अच्छा महसूस हो रहा है, पूरे 2 महीने के बाद गेंद और बल्ले को हाथ से पकड़ा है.
वनडे में रवींद्र जडेजा की वापसी के लगाए जा रहे कयास
जडेजा की तरफ से पोस्ट की गई वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस वीडियो में जडेजा को प्रैक्टिस करते देख अब फैंस इस तरह के भी कयास लगाने लगे हैं कि, इंग्लैंड के खिलाफ आगामी 3 मैचों की वनडे सीरीज में वापसी कर सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए सिडनी टेस्ट (Sydney test) मैच में रविंद्र जडेजा का अंगूठा बुरी तरह से चोटिल हो गया था. मेडिकल रिपोर्ट सामने आने के बाद पता चला था कि उनका अंगूठा फ्रैक्चर हो गया है, ऐसे में उन्हें ब्रिस्बेन मुकाबले की प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया था.
इंजरी के चलते रवींद्र जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं हुए थे शामिल
रविंद्र जडेजा की इंजरी काफी गंभीर थी, जिसे देखते हुए उन्हें, सर्जरी करवानी पड़ी थी. लेकिन अब बैंगलोर की नेशनल क्रिकेट अकेडमी में उन्होंने रिहैब प्रोग्राम शुरू कर दिया है. ऐसे में उनकी वीडियो को देखने के बाद अब ऐसी खबरें आनी तेज हो चुकी हैं कि जडेजा वनडे में वापसी कर सकते हैं. फिलहाल अभी तक वनडे को लेकर बीसीसीआई ने किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी है, और न ही जडेजा ने इसे लेकर अपनी कोई प्रतिक्रिया दी है.
Feeling good.holding bat n ball after two months #gettingready #focusonyourself pic.twitter.com/5sWgkhKpoG
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) March 11, 2021