‘मुझे माफ़ कर दो, गलती है..’, शतक जड़ने के बाद भी शर्मसार हुए रवींद्र जडेजा, पोस्ट कर इस खास शख्स से मांगी माफी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Ravindra Jadeja

राजकोट के मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने तूफ़ानी पारी खेल महफ़िलें लूट ली। इंग्लैंड के गेंदबाज़ों को रिमांड में लेते हुए उन्होंने जमकर रन कूटें। इस बीच रवींद्र जडेजा ने अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक जड़ा। उनकी इस पारी ने भारतीय टीम को मैच में बनाए रखा। इसके बवाजूद पहले दिन का खत्म हो जाने के बाद जड्डू (Ravindra Jadeja) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर इस खास शख्स से माफी मांगी।

Ravindra Jadeja ने इस खिलाड़ी के आउट होने पर जताया अफसोस

Ravindra Jadeja

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच राजकोट में खेला जा रहा है। सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने है। भारतीय टीम की पहली पारी में धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का धुआंधार प्रदर्शन देखने को मिला। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हूर उन्होंने तहलका मचा दिया। उनकी इस पारी से फैंस भी काफी खुश नजर आए।

लेकिन पहले दिन का खेल खत्म हो जाने के बाद उन्होंने एक ऐसा पोस्ट शेयर किया, जिससे प्रशंसक रवींद्र जडेजा से बहुत प्रभावित दिखें। दरअसल, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर डेब्यूटेन्ट सरफराज खान के लिए दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया। जड्डू ने लिखा कि "मुझे सरफराज खान के लिए बहुत बुरा लग रहा है। वो मेरी गलती थी। तुमने अच्छा खेला।" अपने इस बयान में रवींद्र जडेजा ने हाथ जोड़कर माफी मांगने वाले एमोजी का भी इस्तेमाल किया।

View this post on Instagram

A post shared by BBC News Hindi (@bbchindi)

 

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Ravindra Jadeja के गलत निर्णय से इस खिलाड़ी को हुआ नुकसान!

Ravindra Jadeja

दरअसल, हुआ था कि सरफराज खान और रवींद्र जडेजा क्रीज़ पर टिक कर शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन इस दौरान जड्डू ने अपना शतक पूरा करने के लिए युवा बल्लेबाज को सिंगल लेने के लिए बोला। लेकिन इसके बाद उन्होंने अपना निर्णय बदल लिया और अपनी जगह पर ही खड़े रहे। ऐसे में मौके का फायदा उठाते हुए मार्क वुड ने नॉन-स्ट्राइकर एंड पर एक सटीक थ्रो मारा और स्टंप्स उखाड़ दिए।

इसी के साथ सरफराज खान की शानदार पारी का अंत हो गया। उन्होंने 66 गेंदों में 62 रन बनाए। वहीं, उनके आउट हो जाने के बाद फैंस ने रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को सोशल मीडिया पर खूब खरी-खोटी सुनाई। लिहाजा, दिन का खेल खत्म होने के बाद अनुभवी खिलाड़ी ने अपने इंस्टाग्राम पर यह स्टोरी शेयर की।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

team india indian cricket team ravindra jadeja Ind vs Eng IND vs ENG 2024