Ravindra Jadeja: आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच लीग स्टेज का 22वां मुकाबला खेला गया. जिसमें चेन्नई ने अपनी पहली जीत दर्ज की. जी हां! सीएसके ने आरसीबी को इतने रनों से हराकर आईपीएल 2022 में 5 मुकाबले खेलने के बाद अपनी पहली जीत दर्ज की है. चेन्नई के नए कप्तान और स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा(Ravindra Jadeja) टीम की परफॉर्मेंस से काफी खुश हैं, उन्होंने मैच के बड़ा बयान दिया है.
Ravindra Jadeja ने दिया बड़ा बयान
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर और चेन्नई सुपर किंग्स के नए कप्तान रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने आरसीबी को 23 रनों से मात देकर पोस्ट मैच इंटरव्यू में कहा है कि वो बतौर कप्तान पहला मैच जीतकर काफी खुश हैं, और वो इसको अपनी पत्नी और अपनी टीम सीएसके को डेडिकेट करना चाहते हैं. रविंद्र जडेजा ने कहा कि,
"सबसे पहले, कप्तान के रूप में यह पहली जीत है. मैं अपनी पत्नी और टीम को भी समर्पित करना चाहता हूं क्योंकि पहली जीत हमेशा खास होती है. पिछले चार मैचों में हम सीमा पार नहीं कर सके। लेकिन एक टीम के तौर पर हम अच्छे आए. बल्लेबाजी इकाई के तौर पर सभी ने अच्छा काम किया. रोबी (रोबिन उथप्पा) और शिवम ने शानदार बल्लेबाजी की. गेंदबाजों ने भी गेंद से योगदान दिया। हमारे प्रबंधन ने मुझ पर दबाव नहीं डाला, वे काफी रिलेक्स हैं, वे हमेशा मेरे पास आते हैं और प्रेरित करते हैं."
सीनियर खिलाड़ियों से अभी भी सीख रहा हूँ- रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) आईपीएल 2022 में पहली बार कप्तानी करते हुए नज़र आ रहे हैं. इससे पहले उनको कभी कप्तानी करते हुए नहीं देखा गया है. जिनका दबाव उनकी परफॉर्मेंस पर भी दिखा. हालांकि शुरुआती 4 मुकाबले हारने के बाद आरसीबी के खिलाफ जडेजा की येलो आर्मी का प्रदर्शन सांतवे आसमान पर रहा. ऐसे में अपनी कप्तानी के संबंध में बातचीत करते हुए जडेजा ने कहा कि,
"एक कप्तान के तौर पर मैं अब भी सीनियर खिलाड़ियों के दिमाग को चुन रहा हूं। माही भाई हैं, मैं हमेशा उनके पास जाता हूं और चर्चा करता हूं. एक नई भूमिका में ढलते हुए, चीजों को आगे बढ़ने में समय लगेगा। मैं अभी भी सीख रहा हूं और हर खेल के साथ बेहतर करने की कोशिश कर रहा हूं. हमारे ड्रेसिंग रूम में काफी अनुभव है. अनुभव काम आता है, हम जल्दी नहीं घबराते. हम खुद को शांत रखने की कोशिश करते हैं, हमने खुद को बैक किया है और हम सकारात्मक क्रिकेट खेलना चाहते हैं. हम कड़ी मेहनत करने की कोशिश करेंगे, हमें मोमेंटम मिला है, हम कोशिश करेंगे और मोमेंटम को जारी रखेंगे."
बहरहाल, चेन्नई सुपर किंग्स का अगला मुकाबला 17 अप्रैल रविवार को आईपीएल की नई टीम गुजरात टाइटंस से है, जिसमें वो इस जीत का मोमेंटम जारी रखना चाहेंगे.