सूर्यकुमार यादव नहीं, वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया को धोखा देगा ये स्टार, रोहित शर्मा के लिए बना सिरदर्दी

Published - 16 Sep 2023, 07:32 AM

सूर्यकुमार यादव नहीं, World Cup 2023 में टीम इंडिया को धोखा देगा ये स्टार, Rohit Sharma के लिए बना स...

World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया की घोषणा की जा चुकी है. वनडे में लगातार असफल रहने के बावजूद सूर्यकुमार यादव को भारतीय टीम में शमिल किया गया है. माना जा हा है सूर्यकुमार यादव का चयन भारतीय टीम (Team India) की परेशानी को बढ़ा सकता है क्योंकि वनडे में बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं लेकिन ऐसा नहीं है. अगर हम खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर गौर करें तो सूर्या नहीं बल्कि एक बड़ा खिलाड़ी विश्व कप (World Cup 2023) में कप्तान रोहित शर्मा के लिए सिरदर्दी बन सकता है.

World Cup 2023 में भारत की टेंशन बढ़ाएगा ये दिग्गज

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

टीम के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में अपने 200 विकेट पूरे किए. वनडे में 200 विकेट और 2000 रन बनाने वाले कपिल देव के बाद भारत के वे सिर्फ दूसरे ऑलराउंडर बने हैं लेकिन अगर उनकी बल्लेबाजी पर गौर करें तो एशिया कप में उन्होंने निराश किया है. अगर ऐसा ही रहा तो फिर वे विश्व कप (World Cup 2023) में टीम के लिए चिंता का विषय बन सकते हैं.

एशिया कप में अबतक नहीं चला बल्ला

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

रवींद्र जडेजा ने अपने करियर में तीनों ही फॉर्मेट में भारत को अनेकों मैच अपनी बल्लेबाजी के गम दम पर जीताएं हैं लेकिन एशिया कप में उनका बल्ला शांत है. मुश्किल घड़ी में अच्छी पारियां खेलने वाले जडेजा इस टूर्नामेंट में भारत की मुश्किल बढ़ाते रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप मैच में 14 और सुपर 4 में श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ 4 और 7 रन बना सके हैं. जबकि इन दोनों ही मैचों में जडेजा से एक बड़ी पारी की उम्मीद थी. अगर बल्ले से उनके प्रदर्शन में सुधार नहीं आया तो फिर वो भारत के लिए विश्व कप (World Cup 2023) में बड़ी मुसीबत बन सकते हैं.

मानी थी अपनी गलती

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

रवींद्र जडेजा एक ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जो जिम्मेदारी उठाना और निभाना जानते हैं. जडेजा को पता है कि गेंद के साथ को वो टीम के लिए योगदान कर रहे हैं लेकिन बतौर बल्लेबाज वे फ्लॉप रहे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले स्टार स्पोर्ट्स पर एक इंटरव्यू के दौरान भी उन्होंने बल्लेबाजी में अपनी नाकामी को स्वीकार किया था और इसे जल्द दूर करने की बात कही थी.

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम को तगड़ा झटका, 150KMPH की स्पीड वाला गेंदबाज हुआ बाहर!

Tagged:

team india World Cup 2023 ravindra jadeja