रवींद्र जडेजा की इस टीम में वापसी हुई तय, टीम इंडिया के खिलाफ उतरने से पहले देंगे अग्निपरीक्षा, रणजी में बरपाएंगे कहर

Published - 22 Jan 2023, 12:35 PM

रवींद्र जडेजा की इस टीम में वापसी हुई तय, टीम इंडिया के खिलाफ उतरने से पहले देंगे अग्निपरीक्षा, रणजी...

Ravindra Jadeja: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का चयन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली 4 टेस्ट मैचों की रोमांचक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में किया गया है. जडेजा चोट से उबरकर लंबे समय बाद अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी करेंगे. हालांकि इस बड़ी टेस्ट श्रंखला में वापसी करने से पहले बीसीसीआई ने उनसे रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए कहा था. ऐसे में जडेजा (Ravindra Jadeja) बोर्ड की बात मानते हुए तमिलनाडु के खिलाफ 22 जनवरी को रणजी ट्रॉफी में भाग लेते हुए नज़र आएंगे.

Ravindra Jadeja होंगे रणजी ट्रॉफी का हिस्सा

Ravindra Jadeja

आपको बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2022 में रविंद्र जडेजा गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे. जिसके बाद तकरीबन 6 या उससे अधिक महीने खेल के मैदान से दूर रहे. लेकिन अब वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी सीधा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज़ में कर रहे हैं. जड्डू इस श्रृंखला में काफी ज़्यादा उम्मीदें होंगी. वह टीम के लिए असरदार साबित हो सकते हैं.

लेकिन चोट से वापसी कर रहे जडेजा पहले खुद को रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु के खिलाफ आज़माते हुए नज़र आएंगे. वह सौराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करते हुए तमिलनाडु के खिलाफ खेलेंगे. जिससे इस बात की पुष्टिकरण होगी की जडेजा अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने के लिए फिट हैं भी या नहीं.

शानदार रहा है टेस्ट करियर

Ravindra Jadeja

34 वर्षीय रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अब तक कुल 60 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 36.6 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 89 पारियों में 2523 रन जड़े हैं. जिसमें उनके बल्ले से 3 शतक और 17 अर्धशतक देखगने को मिले हैं. वहीं उनका सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ी स्कोर टेस्ट में नाबाद 175 रन श्रीलंका के खिलाफ रहा है.

इसके अलावा बात करें उनकी गेंदबाज़ी की तो, जडेजा ने अब तक 2.43 की गज़ब की इकॉनमी और 24.7 की औसत से गेंदबाज़ी करते हुए 242 विकेट झटके हैं. जिसमें उन्होंने 11 "फोर विकेट हॉल" और 10 "फाइव विकेट हॉल" अपने नाम किए है. उनका टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी प्रदर्शन 48 रन देकर 7 विकेट रहा है.

यह भी पढ़े: सारा अली खान या सारा तेंदुलकर? जानें कौन हैं शुभमन गिल की रियल गर्लफ्रेंड, क्रिकेटर ने पहली बार खुद किया खुलासा

Tagged:

indian cricket team team india ravindra jadeja रवींद्र जडेजा Ranji Trophy 2022-23 Saurashtra Cricket Team