IND vs ENG सेमीफाइनल से पहले बुरी खबर, इस वजह से टीम इंडिया से बाहर हुए Ravindra Jadeja
IND vs ENG सेमीफाइनल से पहले बुरी खबर, इस वजह से टीम इंडिया से बाहर हुए Ravindra Jadeja

Ravindra Jadeja: ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद टीम इंडिया का अगला मिशन सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर फाइनल का टिकट कटाना है। भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला 27 जून को गुयाना में होगा। इस मैच से पहले बड़ी खबर सामने आई, जिसके मुताबिक रविंद्र जडेजा को टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया है। खुद BCCI ने उनके बाहर होने की पुष्टि की है। आइए आपको बताते हैं क्या है मामला

टीम इंडिया से बाहर हुए Ravindra Jadeja

  • मालूम हो कि टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम को जुलाई में जिम्बाब्वे का दौरा करना है, जहां मेजबान के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।
  • जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम का ऐलान हो गया है, जिसमें रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को नहीं चुना गया है।
  • सिर्फ जडेजा ही नहीं बल्कि भारतीय टीम में किसी भी सीनियर खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है।
  • विराट रोहित, जसप्रीत, हार्दिक पांड्या यहां किसी भी सीनियर खिलाड़ी को नहीं चुना गया है।

सभी सीनियर खिलाड़ियों को मिला आराम

  • रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) जैसे सीनियर खिलाड़ियों की जगह युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है।
  • सिर्फ 2 ऐसे खिलाड़ी चयन से हुआ हैं, जो टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम के साथ थे। ये दो खिलाड़ी हैं संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल।
  • इन दोनों के अलावा जिम्बाब्वे के खिलाफ पूरी टीम बिल्कुल नई है, जिसकी कमान शुभमन गिल को सौंपी गई है।
  • वही पांच खिलाड़ी जिनका प्रदर्शन आईपीएल 2024 में शानदार रहा था। उन्हें भी चुना गया है।

नए खिलाड़ियों को मौका मिला

  • इनमें आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाले रियान पराग, अभिषेक शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, ध्रुव जुरेल और तुषार देशपांडे का नाम शामिल है।
  • इन सभी खिलाड़ियों ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया था। इनके प्रदर्शन ने चयनकर्ताओं का ध्यान जरूर खींचा, जिसकी वजह से इन्हें मौका मिला।
  • सीनियर खिलाड़ियों की बात करें तो मौजूदा टी20 विश्व कप 2024 उनका आखिरी टूर्नामेंट बताया जा रहा है।
  • खास तौर पर विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) जैसे खिलाड़ियों के लिए यह आखिरी है।

ये भी पढ़ें :ऑस्ट्रेलिया के T20 वर्ल्ड कप से बाहर होते ही इस खूंखार खिलाड़ी ने लिया संन्यास, बोला – “अब नहीं खेलूंगा क्योंकि”