IPL 2022 का आगाज हो चुका है लेकिन, सीएसके को अभी तक शुरूआत नहीं मिल सकी है. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की कप्तानी में अभी तक चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन में 2 मैच खेले हैं और दोनों ही मुकाबलों में टीम को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है. चेन्नई के फैंस के लिए अभी तक ये सीजन निराशानजक रहा है. इस साल आईपीएल की शुरूआत से पहले ही सीएसके ने अपने नए कप्तान की घोषणा की थी.
लेकिन, एमएस धोनी के कप्तानी से हटने के बाद रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की कप्तानी में इस तरह टीम का आगाज होगा ये किसी ने नहीं सोचा होगा. ऐसे में सवाल ये उठता है कि किया जड्डू सिर्फ ऑन पेपर टीम के कप्तान हैं? समझते हैं क्रिकेटएडिक्टर की इस खास रिपोर्ट के जरिए...
जड्डू की कप्तानी में सिर्फ मायूसी लग रही हाथ
दरअसल महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने की जगह भले ही फ्रेंचाइजी ने जड्डू को कप्तान नियुक्त कर दिया है. लेकिन, पूरे मैच में अभी भी सिर्फ और सिर्फ पूर्व कैप्टन कूल की ही मौजूदगी देकी जा रही है. इस सीजन का आगाज ही पिछले साल की चैंपियन रही चेन्नई सुपर किंग्स और उपविजेता रही कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया था. अपने पहले मैच में सीएसके की पूरी टीम बेजान दिखी. धोनी और जडेजा को छोड़कर पूरी बल्लेबाजी और गेंदबाजी यूनिट खराब प्रदर्शन करती रही.
वहीं खुद कप्तान रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भी बल्ले से संघर्ष करते हुए नजर आए थे. पहले मैच में केकेआर के खिलाफ मिली हार के बाद ऐसा लगा था कि इससे चेन्नई कुछ सबक लेगी और अगले मैच में जीत के साथ खाता खोलेगी. ऐसा हुआ भी. बीते गुरुवार की शाम खेले गए मैच में चेन्नई के बल्लेबाजों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. इसके बाद गेंदबाज भी मैच को जीत के करीब लाए. लेकिन, आखिर में एक फैसले ने मैच का रूख पलट दिया और जीत की दहलीज पर दस्तक दे चुकी चेन्नई एक इंच पीछे रह गई.
लो स्कोरिंग मैच में भी चेन्नई ने गंवाया पहला मैच 15 सीजन के इतिहास में ऐसा हुआ पहली बार
आईपीएल की नींव 2008 में रखी गई थी. तब से चेन्नई सुपर किंग्स चार बार इस खिताब को हासिल कर चुकी है. दिलचस्प बात तो यह है पिछले 14 सीजन में ऐसा कभी भी नहीं हुआ है जब सीएसके ने बैक टू बैक 2 शुरूआती मैच गंवाए हों. लेकिन, रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की कप्तानी में वो कमी भी पूरी हो गई है. क्रिकेट के सर जडेजा कहे जाने वाले नए कप्तान की मेजबानी में इस साल टीम ने लगातार 2 हार झेली है. पहले मैच में केकेआर के खिलाफ लो स्कोरिंग इस हार का कारण बनी थी. इसके बाद हाई स्कोरिंग मुकाबले को भी टीम डिफेंड नहीं कर सकी.
हाई स्कोरिंग मुकाबले में भी चेन्नई को मिली करारी हार
दूसरे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पहले ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 211 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया था. इस दौरान रॉबिन उथप्पा ने 50, शिवम दुबे ने 49 रन की पारी खेली थी. बाकी बल्लेबाजों ने भी अपना योगदान दिया था.
इस 211 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ हारते-हारते मैच को 3 गेंद शेष रहते ही बचा ले गई और 6 विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत के हीरो एविन लुईस रहे. जिन्होंने 23 गेंदों पर 55 रनों की तूफानी पारी खेली. हाई स्कोरिंग मुकाबले को भी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की कप्तानी में डिफेंड करने में सीएसके बुरी तरह नाकामयाब रही.
सीएसके के ऑन पेपर कप्तान रह गए हैं जड्डू, ये फैसले देते हैं गवाही
अब बात करते हैं जड्डू के कप्तानी की जिसे लेकर सवाल उठने लाजमी हैं. क्योंकि अभी तक आईपीएल 2022 के दोनों शुरूआती मैच में जो वाकया नजर आया उसमें सिर्फ एमएस धोनी की ही मौजूदगी नजर आई. एक टीम के लिए कप्तान की भूमिका बेहद अहम होती है. क्योंकि बिना रणनीति के मैच नहीं जीता जा सकता है और इसका सबसे उदाहरण लखनऊ के खिलाफ गुरूवार को खेले गए मुकाबले में देखने को मिला. 19वां ओवर धोनी की सलाह से रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने शिवम दुबे को दिया और फिर जो हुआ उसका नतीजा हर किसी ने देखा.
लेकिन, यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि जड्डू अपने बलबूते कोई फैसला करते हुए नजर नहीं आ रहे हैं. वो चाहे फील्ड सेटिंग मामले में हो, या फिर कौन सा ओवर किस गेंदबाज से कराना है इस मामले में या फिर रिव्यू जैसे कोई भी डिसीजन लेनेके मामले में हो. हर निर्णय एमएस धोनी पर जाकर खत्म हो रहा है और कप्तान ना होने के बावजूद पूरे मुकाबले में धोनी की ही मौजूदगी नडर आ रही है. इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा कि जडेजा सिर्फ ऑन पेपर ही सीएसके के कप्तान हैं.