'उन्होंने दुनिया को दिखाया वो अभी भी मैच फिनिश कर सकते हैं', जीत के बाद Ravindra Jadeja ने धोनी को लेकर दिया बयान

Published - 21 Apr 2022, 07:13 PM

Ravindra Jadeja Post Match Presentaion Today after MI vs CSK IPL 2022

Ravindra Jadeja: IPL 2022 के 33वें मुकाबले में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले. लेकिन, रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की कप्तानी में आखिर सीएसके दूसरी जीत दर्ज करने में कामयाब रही. डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस राइवलरी मुकाबले में फिर एक बार रोमांच फैंस के सिर चढ़कर बोला. आखिरी गेंद तक लोगों की सांसे अटकी हुई थीं. लेकिन, जहां मुंबई इंडियंस के फैंस को निराशा हाथ लगी तो वहीं येलो आर्मी के चाहने वाले खुशी से झूम उठे. इस जीत के बाद रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने क्या कुछ कहा उससे भी आपको रूबरू करवा देते हैं.

रोमांचक अंदाज में सीएसके ने दर्ज की दूसरी जीत

Chennai Super Kings won by 3 Wickets

आज का मुकाबला देखने के बाद आप भी यही कहेंगे वाकई क्या कमाल का मैच रहा. इस मुकाबले में कई मोड़ आए. एक समय पर ऐसा लगा था सब सही चल है और मैच की डोर मुंबई इंडियंस के हाथ में है. लेकिन, आखिर में धोनी ने इस मुकाबले की कहानी ही बदल दी और मुंबई इंडियंस को तीन विकेट से हार के लिए मजबूर कर दिया. आज के मैच में मुंबई की शुरुआत खराब रही थी. दोनों ही ओपनर नहीं चले. सूर्यकुमार यादव का बल्ला भी उम्मीदों पर पारी फेर चुका था.

हालांकि भला हो तिलक वर्मा का जिन्‍होंने नाबाद अर्धशतक की बदौलत टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. जवाब में मुंबई ने भी अच्‍छी शुरुआत की और ऋतुराज को पहली ही गेंद पर पवेलियन भेजा. उथप्‍पा और रायुडू की साझेदारी टूटने के बाद मुंबई ने पूरी तरह से मैच पर पकड़ बना ली थी. रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का भी बल्ला नहीं चला था. लेकिन, आखिरी ओवरों में प्रिटोरियस और धोनी ने कमाल कर दिया और सैम्‍स की चार विकेट की मेहनत भी खराब चली गई.

जीत के बाद धोनी के फैन हुए Ravindra Jadeja

 Ravindra Jadeja Statement Today

आखिरी ओवर जयदेव उनादकट को रोहित शर्मा ने थमाई थी और क्रीज पर एमएस धोनी का साथ देने प्रीटोरियस के बाद ब्रावो आए थे. आखिरी में छक्के और चौके जड़कर धोनी हीरो बन गए. साथ ही टीम को 3 विकेट से जीत भी दिलाई. जाहिर तौर पर इस रोमांचक जीत के बाद कप्तान रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की भी खुशी साफ देखी गई. उन्होंने पोस्ट मैच में इस बारे में बात करते हुए कहा,

"हम बहुत टेंशन में थे जैसे मैच आगे बढ़ रहा था. लेकिन, कहीं ना कहीं हम जानते थे कि बेहतरीन फीनिशर अभी वहां पर हैं और अगर वह आखिरी गेंद खेले तो वह निश्चित तौर पर मैच जिता देंगे. उन्होंने दुनिया को दिखाया कि वे अभी भी यहां हैं और मैच खत्म कर सकते हैं."

Tagged:

IPL 2022 ravindra jadeja MI vs CSK