रोहित-विराट के बाद अब Ravindra Jadeja पर आई बड़ी खबर, फैंस को नहीं यकीन
Published - 14 May 2025, 02:40 PM | Updated - 14 May 2025, 02:47 PM

Table of Contents
Ravindra Jadeja: टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। इस बीच, स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। उन्होंने हाल ही में जारी टेस्ट रैंकिंग में कुछ ऐसा किया है, जो कोई भी क्रिकेटर नहीं कर पाया। टेस्ट क्रिकेट इतिहास में यह कारनामा करने वाले वे पहले खिलाड़ी बन गए हैं। आइए विस्तार से समझते हैं कि उन्होंने क्या किया है
Ravindra Jadeja ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास

दरअसल, हाल ही में ICC ने अपनी ताजा टेस्ट रैंकिंग साझा की। इस दौरान टेस्ट पुरुष ऑलराउंडर रैंकिंग में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) पहले स्थान पर हैं। आपको बता दें कि उन्होंने यह मुकाम लंबे समय तक हासिल किया है।
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में जडेजा जितने लंबे समय तक कोई भी खिलाड़ी रैंकिंग में नहीं रहा है। आपको बता दें कि वह 2022 में नंबर वन बने थे। तब से लेकर अब तक वह इस स्थान पर बने हुए हैं। फिलहाल रैंकिंग में उनके 400 अंक हैं।
जडेजा लंबे समय से टेस्ट रैंकिंग पर
ICC टेस्ट ऑल राउंडर रैंकिंग में दूसरे खिलाड़ियों की बात करें तो रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के बाद बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज दूसरे स्थान पर हैं जिनकी रेटिंग 327 है। जडेजा के आखिरी टेस्ट मैच की बात करें तो वे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेलते नजर आए थे
जब उनके बल्ले से कुल 135 रन समेत 3 मैचों में 4 विकेट निकले थे। इस दौरान उन्होंने 77 रनों की सर्वाधिक पारी खेली थी। इस पारी की बदौलत भारत मैच ड्रॉ कराने में सफल रहा था।
इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं Ravindra Jadeja
गौरतलब है कि रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) अब जून में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में नजर आएंगे। विराट और रोहित के बाद वे टीम इंडिया के सबसे अनुभवी और सीनियर खिलाड़ी हैं। ऐसे में उनसे प्रदर्शन की उम्मीदें भी एक सीनियर खिलाड़ी जैसी ही होंगी।
जडेजा ने अपने टेस्ट करियर में 80 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 35 की औसत से 3,370 रन बनाए हैं। उन्होंने 330 चौके और 69 छक्के भी लगाए हैं। उनके टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी 175 रनों की रही है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 323 विकेट भी लिए हैं।
ये भी पढिए : रवींद्र जडेजा नहीं लेंगे संन्यास, इतने साल और खेलेंगे क्रिकेट
Tagged:
indian cricket team team india ravindra jadeja