टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra jadeja) जब से चोट के बाद अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में लौटे हैं उनके प्रदर्शन में पहले से भी ज्यादा निखार आ गया है. चाहे गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी जडेजा अकेले दम पूरी टीम पर भारी पड़ रहे हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर गावस्कर सीरीज के पहले दोनों मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच रहे रविंद्र जडेजा (Ravindra jadeja) ने तीसरे टेस्ट में भी बेहतरीन गेंदबाजी की थी. अब जडेजा के लिए एक और अच्छी खबर आई है.
बन सकते हैं ICC प्लेयर ऑफ द मंथ
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन का इनाम ICC की तरफ से रविंद्र जडेजा (Ravindra jadeja) को मिला है. ICC ने जडेजा का नाम फरवरी महीने के ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया है. जडेजा के साथ इस अवार्ड के लिए ICC ने इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रुक (Harry Brook) और वेस्टइंडीज के स्पिनर गुडाकेश मोती (Gudakesh Motie) का नाम भी नॉमिनेट किया है.
जडेजा के आगे बेअसर कंगारु
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी टेस्ट सीरीज के पहले तीन मैचों में जडेजा (Ravindra jadeja) ने कमाल का प्रदर्शन किया है. पहले दोनों टेस्ट मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच रहे जडेजा ने तीन टेस्ट मैचों में 21 विकेट ले चुके हैं. इसके साथ ही जडेजा ने 107 रन भी बनाए हैं. पहले दोनों टेस्ट अपनी बदौलत इंडिया को जीताने वाले जडेजा फरवरी महीने के ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के सबसे तगड़े दावेदार हैं.
ब्रुक और मोती ने भी किया है शानदार प्रदर्शन
फरवरी महीने के ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के लिए नामित हैरी ब्रुक और गुडाकेश मोती (Gudakesh Motie) का भी प्रदर्शन अच्छा रहा है. गुडाकेश मोती ने जिंबाब्वे के खिलाफ वेस्टइंडीज की टेस्ट सीरीज जीत (1-0) में अहम भूमिका निभाई थी. दो टेस्ट मैचों की सीरीज में उन्होंने 19 विकेट झटके थे. मोती ने बुलावायो में अपने विजयी दूसरे टेस्ट में 13/99 के ऐतिहासिक आंकड़े दर्ज किए. ये टेस्ट इतिहास में वेस्टइंडीज के स्पिनर द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था.
हैरी ब्रुक (Harry Brook) ने फरवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में उनके 329 रनों में वेलिंगटन में दूसरे टेस्ट में शानदार 186 रन शामिल थे. एक पारी जिसमें 24 चौके और पांच छक्के शामिल थे. इसी प्रदर्शन के बदौलत उन्हें नामित किया गया है. हैरी ब्रुक दिसंबर 2022 में ICC प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड जीत चुके हैं.