भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) विस्फोटक बल्लेबाजी और कातिलाना गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए. एशिया कप में जड्डू अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक पांड्या के खिलाफ शानदार पारी खेली थी जो लोगों के जेहन में हमेशा ताजा रहेगी. वहीं जडेजा ने बुधवार को एशिया कप टूर्नामेंट के इतिहास में जडेजा ने इरफान पठान के पछाड़ते हुए खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है.
Ravindra Jadeja ने एशिया कप में किया कमाल
टीम इंडिया ने एशिया कप में पहले पाकिस्तान और फिर हांगकांग को हराकर टॉप-4 में अपनी जगह पक्की कर ली है. वहीं टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) बुधवार को एशिया कप टूर्नामेंट के इतिहास में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने ये उपलब्धि दुबई में खेले जा रहे एशिया कप 2022 चौथे मुकाबले में बाबर हयात का विकेट लेकर हासिल की. जड्डू साल 2010 से अब तक एशिया कप 23 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. ये पहले रिकॉर्ड पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान के नाम था.
एशिया कप के हर सीजन में की शानदार गेंदबाजी
जड्डू साल 2010 से एशिया कप में हिस्सा ले रहे हैं. अगर उनके सिलसिले बार विकेटों पर नजर डाले तो उन्होंने साल 2010 में अपने पहले एशिया कप में 4 विकेट लिए. इसके बाद 2012 में एक टूर्नामेंट के 2014 संस्करण में 7 विकेट लिए, जबकि 2016 में 3 विकेट उन्होंने चटकाए. इसके बाद 2018 एशिया कप में वे 7 विकेट लेने में सफल हुए थे.
गेंद के साथ उनका सबसे सफल एशिया कप 2018 में था. उस सीजन के 4 मैचों में उन्होंने 22.28 की औसत और 4.45 की इकॉनमी रेट से 7 विकेट अपने नाम किए थे टूर्नामेंट में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा 4/29 था. वहीं मौजूदा एशिया कप में उनका ये पहला विकेट है. आने वाले मैचों में ये आकड़े बढ़ भी सकते हैं.