बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच भारत की जीत के समाप्त हो चुका है। इस मुकाबले में भारतीय टीम का बोल-बाला रहा। इस वूरे मुकाबले में स्पिनर गेंदबाजो ने टीम इंडिया की जीत में कारगर साबित हुए। इसी मैच पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के भारत आने से पहले कंगारू मीडिया ने पिच को लेकर पहले से ही निशान साधना शुरू कर दिया था।
वहीं टीम के स्पिनर गेंदबाजो का खौफ भी कंगारू टीम की फ्लाईट लेंड होने से पहले देखा जा रहा था। ऐसे में कंगारू टीम के पिच वाले बर्ताव को लेकर भारतीय टीम के पहले टेस्ट मैच के हीरो रहे रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने एक बयान देकर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की चुटकी ली। वहीं उनके एक्शन पर रिएक्शन इस दौरान हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल ने दिया।
Ravindra Jadeja ने उड़ाया कंगारू टीम का मजाक
मैच शुरू होने से पहले कंगारू टीम के अंदर मुकाबला हारने की इतनी घबराहट थी कि वह पहले टेस्ट मैच में ताश के पत्तो की तरफ पूर्ण रूप से बिखर गई। मेहमान टीम का कोई भी गेंदबाज रविंद्र जडेजा और आर अश्विन की फिरकी आगे ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक सका। वहीं मैच में सबसे ज्यादा सात-सात विकेट भी स्पिनर गेंंदबाजो ने ली। इसी बीच प्लेयर ऑफ द मैच रहे रविद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने कंगारू टीम को लेकर मजाकिया अंदाज में एक बयान दिया है।
जिसमें वह मेहमान टीम के खिलाडियों की खिल्लिया उड़ाते हुए नजर आ रहे है। दरअसल, जडेजा (Ravindra Jadeja) ने इरफान पठान से बातचीत करते हुए कहा कि, "ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी फ्लाइट में बैठने से पहले ही डर गए होंगे। पिच को लेकर डर वो अपने घर से लेकर आए थे, जिसका उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा।" उनकी इस बात से पूर्व बायें हाथ के क्रिकेटर भी इत्तेफाक रखते हुए नजर आए। गेंद सही में तीसरे दिन ज्यादा टर्न नहीं हो रहा था। इसके बावजूद भी पूरी मेहमान टीम दूसरी पारी में 92 रनों पर सिमट गई।
अक्षर पटेल ने भी उड़ाई खिल्लियां
अक्षर पटेल भी ऑस्ट्रेलिया का मजाक उड़ाने में कहा पीछे रहने वाले थे उन्होंने भी जडेजा के बाद मौका मिलने पर मेहमान टीम की जमकर खिल्लिया उड़ाई। उन्होंने मैच के बाद कहा कि, "जब हम बल्लेबाजी करते हैं पिच अच्छा खेलती है और जब हम गेंदबाजी करने उतरे तो वो हमें मदद भी करने लगी।"
गौरतलब है कि इस मुकाबले में अक्षर पटेल ने बेहतरीन बल्लेबाजी कर टीम को एक मजबूत लक्ष्य तक पहुंचाया। उन्होंने मुकाबले में 1 विकेट और 84 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उनकी पारी की बदौलत भारत पहली पारी में 400 रनों का लक्ष्य बनाने में कामयाब रहा।