Yuvraj Singh: टीम इंडिया इस समय एशिया कप 2023 खेल रही है। लेकिन रोहित शर्मा एंड कंपनी का असली लक्ष्य वनडे वर्ल्ड कप 2023 है। आपको बता दें कि क्रिकेट का महाकुंभ अगले महीने 5 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। टीम इंडिया के पास 12 साल बाद चैंपियन बनने का मौका होगा और पिछले एक दशक से चले आ रहे आईसीसी ट्रॉफी न जीत पाने के सूखे को खत्म करने का भी मौका होगा।
मालूम हो कि भारत ने आखिरी बार 2013 में आईसीसी ट्रॉफी जीती थी। दो साल पहले भारत ने 2011 में वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। भारत की जीत में दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का अहम योगदान था। अब जब 2023 वर्ल्ड कप नजदीक आ रहा है तो इस बात पर चर्चा चल रही है कि इस बार टीम इंडिया में कौन सा खिलाड़ी युवी जैसा प्रदर्शन करेगा।
वर्ल्ड कप 2023 में Yuvraj Singh वाला काम करेगा ये दिग्गज
टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो विश्व कप 2023 में युवराज सिंह जैसा प्रदर्शन सिर्फ रवींद्र जड़ेजा ही कर सकते हैं. विश्व कप 2023 में रवींद्र जडेजा वही भूमिका निभा सकते हैं, जो युवराज सिंह (Yuvraj Singh)ने 2011 विश्व में निभाई थी. जडेजा ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपनी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग से मैच का रुख बदल सकते हैं. रवींद्र जडेजा इस समय अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं और कप्तान रोहित शर्मा के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी बने हुए है।
टीम इंडिया ने कई मैच जिताए हैं
रवींद्र जडेजा अपनी घातक बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी से कहर बरपाते हैं। जडेजा 7वें नंबर पर भी आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं । हालांकि, मुश्किल परिस्थितियों में वह नंबर 4 पर भी बल्लेबाजी कर सकते हैं, जैसा कि युवराज सिंह(Yuvraj Singh) किया करते थे । आपको बता दें कि जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट, वनडे क्रिकेट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अकेले दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं । गेंदबाजी की बात करें तो वह अपने ओवर काफी तेजी से पूरा करते हैं और विकेट टू विकेट गेंदबाजी के जरिए बल्लेबाजों को रन बनाने के मौके भी कम देते हैं। ऐसे में सभी की निगाहें उन पर होंगी ।
ऐसा है रवींद्र जडेजा वनडे करियर
रवींद्र जडेजा क्रिकेट के तीनों ही विभाग में एक शानदार खिलाड़ी हैं. जो बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों ही विभाग में काफी निपुण हैं। इसके अलावा ऑलराउंडर के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए 179 वनडे मैचों में 197 विकेट लिए हैं. इसके अलावा रवींद्र जड़ेजा ने वनडे में कुल 2574 रन भी बनाए हैं.
जड्डू के नाम वनडे इंटरनेशनल में 13 अर्धशतक लगाने का भी रिकॉर्ड है. इसके अलावा उन्होंने वनडे इंटरनेशनल में गेंदबाजी करते हुए एक बार 5 विकेट हॉल भी लिया है. वनडे इंटरनेशनल में रवींद्र जड़ेजा का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 36 रन देकर 5 विकेट था ।