भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) अगले महीने से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाली 4 मैचो की टेस्ट श्रृंखला से बाहर हो सकते है। रणजी ट्रॉफी 2022-23 में आज यानी 31 जनवरी को सौराष्ट्र बनाम पंजाब के बीच कांटे की जंग जारी है। इस मैच को जो भी टीम जीतेगी उसके लिए सेमीफाइनल के दरवाजे अपने आप खुल जाएंगे।
फाइनल के लिहाज से यह मैच दोनो टीम के लिए करो या मरो का होने वाला है। इसी बीच सौराष्ट्र की टीम में रवींद्र जडेजा नहीं खेल रहे है। उनके स्थान पर अर्पित वसावडे टीम की कप्तानी संभालते हुए नजर आ रहे है। इसी बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले भारत के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही हैं। आईए जानते है क्या है पूरा मामला।
Ravindra Jadeja हुए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से बाहर
हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) बीते कुछ महीनों से अपनी घुटने की चोट के चलते भारतीय टीम से बाहर चले रहे है। यही कारण था कि वह एशिया कप और टी20 विश्व कप का हिस्सा नहीं बन सके थे। उनकी कमी इस दौरान टीम इंडिया को काफी हद तक खली थी। वहीं हाल ही में उन्होंने एनसीए में अपने आप को साबित करने के लिए जमकर पसीना बहाया था। जिस वजह से उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया की 17 सदस्यीय दल का भाग बनाया गया है।
लेकिन, इसी कड़ी में टीम इंडिया के लिए सिर दर्द बढ़ाने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, सौराष्ट्र और पंजाब के बीच करो या मरो का मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में रवींद्र जडेजा हिस्सा नही है और ना ही वह 17 सदस्यीय दल में शामिल है। जिसके बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह फिर से चोटिल हो गए है या फिर उनके घुटने की चोट फिर से ऊभर कर सामने आ गई है। हालांकि, इस बात की अभी तक कोई भी अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
Ravindra Jadeja का तमिलनाडु के खिलाफ शानदार प्रदर्शन
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचो की टेस्ट श्रृंखला का पहला मुकाबला 9 फरवरी को नागपुर के विदर्भा क्रिकेट असोशिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपने आप को साबित करने के लिए तमिलनाडु के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में मुकाबला खेला था। इस मुकाबले में जड़ेजा ने शानदार प्रदर्शन किया था।
उन्होंने पहली पारी में तो बल्ले और गेंद दोनो से निराश किया। लेकिन, दूसरी पारी में उनकी गेंदबाजी ने तबाही मचा दी। उन्होंने मुकबले की पहली और दूसरी पारी में 15 और 25 रनों का योगदान दिया। वहीं गेंदबाजी में उन्होंने विपक्षी बल्लेबाजो के परखच्चे उड़ा कर रख दिए। पहली पारी में 1 तो दूसरी पारी में 7 विकेट चटके। उनकी धाकड़ गेंदबाजी की बदौलत सौराष्ट्र ने तमिलनाडु को मात दी।
Watch: बिना BAILS के खेला गया क्रिकेट मैच, दो बार हो चूका है ऐसा